34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संजय यादव पर देवघर में रंगदारी की प्राथमिकी

देवघर : होटल बैद्यनाथ के महाप्रबंधक पश्चिम बंगाल अंतर्गत वीरभूम जिले के बोलपुर निवासी विश्वजीत मजूमदार ने नगर थाना में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व अन्य पर नगर थाना में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जिक्र है कि 18 नवंबर को पूर्व विधायक ने होटल में कमरा बुक कराया था. […]

देवघर : होटल बैद्यनाथ के महाप्रबंधक पश्चिम बंगाल अंतर्गत वीरभूम जिले के बोलपुर निवासी विश्वजीत मजूमदार ने नगर थाना में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व अन्य पर नगर थाना में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जिक्र है कि 18 नवंबर को पूर्व विधायक ने होटल में कमरा बुक कराया था. चेकआउट के वक्त कमरे का किराया व भोजन के विपत्र का भुगतान कर देने की बात कही थी. 20 नवंबर को पूर्व विधायक के अतिथि चेकआउट कर रहे थे, तब उनसे विपत्र मांगी गयी तो नाराज होकर उन्होने गाली-गलौज किया. विपत्र घर भेजने की बात कहते हुए कहा था कि वहीं भुगतान कर देंगे.

संजय यादव पर…
इसकी जानकारी मजूमदार ने अपने मालिक राजेश राजपाल को दिया तो जानकारी हुई कि चुनाव के वक्त 2009 में पूर्व विधायक ने अभिनेत्री मोनिका बेदी व अन्य अतिथि के लिये कमरा बुक कराया था. उसका विपत्र 60 हजार रुपया रंगदारी स्वरुप अब तक नहीं दिये हैं. इधर का 28335 रुपये का विपत्र भुगतान हेतु स्टाफ द्वारा पूर्व विधायक को घर पर भेजवाया गया तो गाली-गलौज कर भगा दिया गया. उनके मोबाइल नंबर 7091477900 पर कॉल कर तगादा किया तो गाली-गलौज कर धमकी दी गयी. 12 दिसंबर को पूर्व विधायक संजय एक व्यक्ति के साथ होटल पहुंचा. अन्य लोग भी बाहर गाड़ी पर थे. उनलोगों ने गाली-गलौज करते हुए मैनेजर व मालिक को जान मारने की धमकी दी. इस संबंध में भादवि की धारा 384, 386 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
होटल बैद्यनाथ के महाप्रबंधक विश्वजीत मजूमदार ने नगर थाना में दर्ज कराया मामला
अतिथि को कमरा में ठहरा कर 28 हजार 335 रुपये का विपत्र भुगतान नहीं करने का आरोप
2009 के चुनाव में ठहराया था अभिनेत्री मोनिका बेदी को, रंगदारी स्वरुप कमरे का किराया 60 हजार रुपया नहीं दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें