28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

वेंडर की वसूली से लोग त्रस्त, एजेंसी संचालक झाड़ रहे पल्ला

नियम के अनुसार घर तक पहुंचा कर देना है गैस सिलिंडर दुमका : दुमका में गैस वेंडरों की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. वेंडर हर गैस सिलिंडर पर 30 रुपये तक अधिक वसूली कर रहे हैं. जबकि गैस सिलिंडर आपूर्ति के एवज में एजेंसी को पूरी राशि उपभोक्ता भुगतान करते हैं. जो रसीद दी […]

नियम के अनुसार घर तक पहुंचा कर देना है गैस सिलिंडर

दुमका : दुमका में गैस वेंडरों की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. वेंडर हर गैस सिलिंडर पर 30 रुपये तक अधिक वसूली कर रहे हैं. जबकि गैस सिलिंडर आपूर्ति के एवज में एजेंसी को पूरी राशि उपभोक्ता भुगतान करते हैं. जो रसीद दी जाती है उसमें सब कुछ शामिल रहता है.

लेकिन जितने भी वेंडर हैं, जो घर-घर गैस पहुंचाने का काम करते हैं, सभी अतिरिक्त राशि वसूल रहे हैं. जो एजेंसी द्वारा दी गयी रसीद के अतिरिक्त वसूली है.

गैस सिलिंडर आपूर्ति में हो रहा गड़बड़झाला: गैस उपभोक्ताओं के सभी खाते आधार कार्ड से लिंक हो गये हैं. फिर भी कैसे घरेलू गैस का इस्तेमाल ठेला वाले, अस्थायी दुकानदार, होटल वाले कर रहे हैं. धड़ल्ले से कैसे घरेलू गैस का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है. इसको कोई देखनेवाला नहीं है.

पहले दिन मिली दो शिकायतें

रसोई गैस का जो मूल्य रसीद में प्रिंटेड होता है, उससे प्रत्येक बार 30 रुपये की अतिरिक्त वसूली वेंडर द्वारा किया जाता है. वेंडर का नाम वासुदेव है.

नाम: राकेश कुमार वैद्य

पता: बक्सी बांध रोड, दुमका

कंज्यूमर नंबर- 615740

गैस एजेंसी का नाम: कुसुम गैस एजेंसी, दुधानी

शहर के लगभग सभी ग्राहक इस तरह के अतिरिक्त शुल्क से परेशान हैं. मैं एलपीजी में ऑनलाइन पेमेंट करता हूं, तथापि वेंडर जब घर में गैस पहुंचाने आता हैं, तो बक्शीस के रूप में 20 रुपये की मांग की जाती है. शायद ऐसी वसूली हर घर से की जाती है. मैंने कई बार विरोध किया, लेकिन घर के बड़ों में डर समाया रहता है कि अगली बार शायद वेंडर गैस पहुंचाने में कोई कोताही न कर दें और चूल्हा पर आफत आ जाये. इसीलिए मन मसोस कर चला जा रहा हूं.

नाम: आशीष आनंद,

पता: बक्सीबांध रोड, स्कूलपाड़ा

वितरक: अंचित इंडेन, कंज्युमर नंबर: 616235

वेंडरों को भी नहीं मिल रहा हक

इधर, गैस एजेंसी संचालक यह तो कहते हैं कि सभी को अतिरिक्त राशि लेने को मना किया गया है. लेकिन वेंडर फिर भी ले रहे हैं. जबकि सच्चाई कुछ और है. वेंडर अपनी रोजी-रोटी की खातिर कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन हकीकत है कि वेंडरों को एजेंसी से सिलिंडर पहुंचाने की जो राशि मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. इस कारण वेंडर अलग से वसूली कर रहे हैं.

10 से 30 रुपये प्रति सिलिंडर वसूलते हैं राशि उपभोक्ताओं में रोष

घरेलू गैस सिलिंडर का हो रहा व्यावसायिक इस्तेमालसुधि पाठकों,

इन दिनों काफी लोगों की शिकायत रहती है कि एलपीजी सिलिंडर का मूल्य ग्राहकों से वेंडर द्वारा ज्यादा वसूला जा रहा है. जबकि गैस कंपनी ऐसे किसी प्रकार के अतिरिक्त मूल्य से इंकार करती है. अगर आपके पास भी ऐसी शिकायत है, तो कंज्यूमर नंबर व समस्या हमें वाट‍्सएप्प करें. मोहल्ला, गांव और वितरक का नाम जरूर लिखें.

व्हाट‍्सएप्प नंबर: 9431177996

ई मेल- dumka.pk@gmail.com

होटल संचालकों से भी सांठगांठ

गैस वेंडर अपने क्षेत्र के होटल संचालकों से भी सांठगांठ कर रखते हैं. घरेलू गैस को ऊंची कीमतों पर हाेटल संचालकों को मुहैया करा देते हैं. वहीं कई वजन में कम गैस की भी शिकायत आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें