25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का पर्व तीज आज

रांची : पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व तीज आज (बुधवार) है. इसको लेकर सुहागिनों खास कर नयी नवेली दुल्हनों में खासा उत्साह है. महिलाएं आज निर्जला उपवास रखेंगी. तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्‍वपूर्ण होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं लाल रंग का जोड़ा पहन कर […]

रांची : पति की लंबी आयु एवं अखंड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व तीज आज (बुधवार) है. इसको लेकर सुहागिनों खास कर नयी नवेली दुल्हनों में खासा उत्साह है. महिलाएं आज निर्जला उपवास रखेंगी. तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्‍वपूर्ण होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं लाल रंग का जोड़ा पहन कर पूरे 16 शृंगार के साथ नाचती-गाती हैं. पहली बार तीज का व्रत करने वाली महिलाएं काफी उत्साहित हैं. इसको लेकर महिलाओं ने पूरी तैयारी कर ली है.
पर्व को लेकर महिलाओं ने बाजार से सजने संवरने से लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी कर ली है. हालांकि इस बार खरमास पड़ने के कारण कई नवविवाहिता इस बार तीज व्रत नहीं रखेंगी, लेकिन सोलर शृंगार कर कथा जरूर सुनेंगी और पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी. ऐसी धारणा है कि कोई भी शुभ कार्य खरमास में शुरू नहीं किया जाता है. दूसरी ओर कई ऐसी नवविवाहित महिलाएं हैं, जो इस बार पहली बार तीज का व्रत रखेंगी.
पति का प्यार और अखंड सौभाग्य मिले, इसके लिए भगवान से कामना करेंगे
रूबी कुमारी एवं पूनम यादव, मोरहाबादी
रूबी और पूनम दोनों की शादी इसी साल 29 जून को हुई है. दाेनों रिश्ते में ननद-भाभी है़ं रूबी बताती है कि मैं और मेरी भाभी इस वर्ष खरमास पड़ने के कारण तीज नहीं कर पा रहे हैं, पर हम दोनों इस पर्व को लेकर बहुत उत्साहित है़ं
वहीं पूनम बताती है कि इस वर्ष हम पूजा नहीं कर सकते, पर हम अपनी श्रद्धा से इस पूजा में शरीक जरूर होंगे़ जहां घर की अन्य महिलाएं पूजा करेंगी वहां बैठ कथा सुनेंगे़ वैसे हम दाेनों ने पहनने-ओढ़ने की पूरी तैयारी कर ली है़ हम दोनों ननद-भाभी हाथों में मेहंदी भी रचायी हूं. पति का प्यार और अखंड सौभाग्य मिले, इसके लिए भगवान से कामना करेंगे़
आंचल, हटिया
मेरी शादी 15 जुलाई को हुई है़ यह मेरा पहला तीज व्रत है़ मेरी ससुराल में शादी के बाद पहली तीज बहुत धूमधाम से मनायी जाती है़ हमारे यहां तीज के दिन सिंधौरा की भी पूजा होती है़ इसके लिए मेरी सास ने पूरी तैयारी भी कर ली है़ चौकी को केले और आम के पत्ते से सजाया जाता है़
सिंधौरा और सुहाग की सामग्री को चौकी में रख कर पूजा की जाती है़ हमारे यहां पांच तरह के फल और मिठाई डलिया में रखने की परंपरा है़ मम्मी जी को तीज करते हुए 30 वर्ष हो गये़ हम दोनों सास-बहू इस बार एक साथ तीज व्रत कर रहे है़ं उन्होंने मेरे लिए ढेरों सारी तैयारियां की है़ं
निकिता, मोरहाबादी
मेरी शादी पिछले साल नवंबर माह में हुई है़ यह मेरी पहली तीज है़ तीज काे लेकर बहुत उत्साहित हू़ं वैसे हमारे यहां तीज की परंपरा नहीं है, पर इस पर्व को लेकर मेरा इतना विश्वास है कि पूरे उत्साह से इस पर्व को मना रहीं हू़ं
सोलह शृंगार कर पति की लंबी आयु के लिए पूजा में शरीक होंगे. मेरा विश्वास है कि इस पूजा का फल अवश्य मिलता है़ अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है़ शादी के पहले जब सुहागिनों को यह व्रत करते हुए देखती थी, तो मेरी भी बहुत इच्छा होती थी़ अब मैं भी इस पर्व का हिस्सा बन गयी हू़ं काफी खुशी हो रही है़
नीलिमा मिश्र, पिस्का मोड़
मैं पिछले 50 सालों से तीज व्रत कर रही हूं. शादी के बाद से ही इस पर्व को करना शुरू कर दिया़ इस पर्व को लेकर आज भी पहले जैसा ही जोश और उमंग है़ तीज के एक महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देती हू़ं
नयी साड़ी के साथ-साथ सब कुछ नया होता है़ इस पर्व को करने से अखंड सुहाग की प्राप्ति होती है़ जीवन में खुशहाली बनी रहती है़ यही कारण है कि मैं अब 75 वर्ष की होने के बावजूद भी निर्जला उपवास कर लेती हू़ं ईश्वर इस पर्व को करने के लिए अंदर से शक्ति प्रदान करते हैं और मुझे मजबूती मिलती है़ यह पर्व करने से काफी खुशी मिलती है.
रंजना भगत, अशोक नगर
मैं पिछले 33 वर्षों से तीज का व्रत कर रहीं हू़ मैं दिल्ली की रहने वाली हू़ं यहां आने के बाद जब तीज पर्व के बारे में पता चला, तो बहुत खुशी हुई़ इसके बाद तब से लेकर अब तक मैं तीज का व्रत कर रही हू़ं मेरी दो बेटियां है़ं
बहुत अच्छा लगता है जब बेटियों के साथ यह पर्व करती हू़ं इस वर्ष भी बेंगलुरु में इंजीनियर के प्रोफेशन में कार्यरत छोटी बेटी तीज करने रांची आयी है़ हम दोनों मां बेटी तीज कर रहे है़ं इसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी, जो अब पूरी हो गयी है़ हमारी तैयारी में नतनी भी साथ दे रही है़ इसलिए पर्व को लेकर रौनक बढ़ गया है़
कृष्णा श्रीवास्तव, अशोक नगर
मैं पिछले 35 सालों से तीज व्रत कर रहीं हू़ं पेशे से शिक्षिका रही हूं. इसलिए काम के साथ-साथ तीज का पर्व करना थोड़ा कठिन अनुभव रहा़ पर इस पर्व को लेकर उत्साह कभी कम नहीं हुआ़ आज भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ तीज का पर्व मनाती हू़ं पहली तीज की तरह ही हर तीज के मौके पर तैयारी करती हू़ं
जिंदगी के 60 वर्ष पूरे होने के बाद उम्र के इस पड़ाव में भी निर्जला उपवास रखने की शक्ति मिल जाती है़ अच्छा लगता है एकजुट होकर पूरे विधि विधान के साथ ईश्वर की पूजा करना़ इस पर्व में गुजिया बनाने का अपना ही महत्व है, जिसका इंतजार अन्य लोगों को रहता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें