36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नेताजी के सपनों का भारत बनाने का आह्वान

धनबाद : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को बीसीसीएल में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कोयला नगर स्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर कंपनी के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राकेश कुमार, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कुमार अनिमेष, डीटी के तकनीकी सचिव बीके सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रशासन) एसके सिंह, महाप्रबंधक (अधिकारी […]

धनबाद : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को बीसीसीएल में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कोयला नगर स्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर कंपनी के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राकेश कुमार, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कुमार अनिमेष, डीटी के तकनीकी सचिव बीके सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रशासन) एसके सिंह, महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) अमृत टोप्नो, मुख्य प्रबंधक (सतर्कता) संजय कुमार सिंह के अलावा सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या अधिकारी व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में वरीय प्रबंधक (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण व उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी : मौके पर सोसाइटी की आेर से शहर में प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया.
बांग्ला भाषा उन्नयन समिति : समिति की आेर से निकाली गयी रैली में बेंगू ठाकुर, बबलू सरकार, सुशोभन चक्रवर्ती, मींटू दास, राजू प्रमाणिक, नीलम मिश्रा, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, समीर मोदक, राजेश मंदल, चंदन सिंह, बुढ़ी सरकार समेत छात्र-छात्राएं शामिल थे.
बंगाली कल्याण समिति : समिति के पदाधिकारियों ने जेसी मल्लिक रोड स्थित कार्यालय में नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी.
बीएसएस महिला कॉलेज : बीएसएस महिला कॉलेज में नेताजी की तस्वीर पर प्राचार्या डॉ करुणा, डॉ उषा शर्मा, डॉ दिलीप सिन्हा आदि ने माल्यार्पण किया.
प्राणजीवन एकेडमी : धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में नेताजी की जयंती पर बच्चों के बीच ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रबंधनकारिणी समिति के अध्यक्ष केके घोषाल, सचिव एससी मल्लिक, उप सचिव रॉबिन चटर्जी, प्राचार्य हसीब अहमद उस्मानी ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला.
जीवन ज्योति स्कूल : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में बच्चों ने केक काट कर नेताजी की जयंती मनायी. बच्चों को नेताजी से संबंधित फिल्म भी दिखायी गयी.
मिशन ऑफ नॉलेज : चीरागोरा हीरापुर(धनबाद) स्थित स्कूल में नेता की जयंती पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने रणधीर वर्मा चौक पर मार्च पास्ट किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
नेहरू बाल एकेडमी : नेहरू बाल एकेडमी सुसनीलेवा में नेताजी जयंती समारोह में निदेशक लक्ष्मी मंडल, प्राचार्य राजीव मंडल, शंकर मंडल, राकेश कुमार सिन्हा, धीरज कुमार, सपना टुडू, शाहीना मंजर, आकाश मंडल आदि मौजूद थे.
मासस-मायुमो : मासस आैर मायुमो की ओर से नया बाजार चौक स्थित नेताजी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि आज देश में नेताजी के त्याग एवं संघर्ष से प्रेरणा लेकर भाजपा को चाहिए कि मेक इन इंडिया की जगह नेताजी के आदर्शों का भारत बनाएं. मौके पर भगत राम महतो, सुभाष चटर्जी, शीतल हेंब्रम, विवेक कुमार, धीरेन मुखर्जी, धर्म बाउरी, भुटन सिंह, मो इम्तियाज, रामजीत भुईयां, दिलीप महतो, अभिनाश महतो व मायुमो अध्यक्ष पवन महतो, अशोक पासवान, आनंद प्रमाणिक, कृष्णा लोहार, शंकर महतो, कुमार अजय, राजेश महतो आदि शामिल थे. इसके अलावा कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक संगठनों की आेर से भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
झामुमो ने बांटे फल : झामुमो के महानगर अध्यक्ष देबू महतो के नेतृत्व में पीएमसीएच में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया.
गोविंदपुर में प्रभात फेरी : नेताजी जयंती पर गोविंदपुर गांव भीतर दुर्गा मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. इसके बाद सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं नागरिक समिति की ओर से भी नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महागठबंधन नेताआें ने भी नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें