30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सरायढेला में जमीन कारोबारी की सरेशाम गोली मारकर हत्या, भाई ने चार लोगों पर जताया शक

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे समीर मंडल (30) नामक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह इसी मुहल्ले के निर्मला अपार्टमेंट में रहता था. कार्मिक नगर के रास्ते अपनी कॉलोनी में प्रवेश करते ही हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया. वह […]

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे समीर मंडल (30) नामक जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह इसी मुहल्ले के निर्मला अपार्टमेंट में रहता था. कार्मिक नगर के रास्ते अपनी कॉलोनी में प्रवेश करते ही हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया.

वह अपनी मारुति एस क्रॉस (जेएच 10 बीएस 7001) एसयूवी ड्राइव करते हुए घर लौट रहा था. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने समीर की चारपहिया रोकी और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. समीर ड्राइविंग सीट पर ही लुढ़क गया.
पुलिस के अनुसार समीर के सिर पर दो, गर्दन पर एक और छाती पर एक गोली लगी है. घटना के बाद आसपास के लोग वहां जुटे. लोगों ने मिलकर संदीप को पीएमसीएच पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की सूचना पर ग्रामीण एसपी अमन कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार, सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम पिस्टल का चार खोखा बरामद किया. लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने शूटर को देखने का दावा नहीं किया. उनका कहना था कि गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद वे लोग घर से बाहर निकले. आकर देखा तो समीर गाड़ी में गिरा पड़ा था और खून से लथपथ था. पुलिस हत्यारों और हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
भाई के बयान पर प्राथमिकी, इन चार पर शक
सरायढेला थाना में देर रात समीर के भाई संतोष मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संतोष ने चार लोगों पर शक जताया है.
पंडुकी के पूर्व मुखिया खेमनारायण सिंह. घटना के बाद पुलिस ने खेमनारायण सिंह को हिरासत में ले लिया है.
विहिप उपाध्यक्ष झरिया निवासी पंकज तिवारी. जमीन विवाद को लेकर दोनों में पुरानी अदावत.
मुकेश नामक युवक. संतोष के अनुसार सोमवार को मुकेश से फोन पर हॉट टॉक हुआ था. मुकेश भी जमीन का कारोबार करता है. मुकेश से पैसे का कोई लेन-देन था. मुकेश काफी दिनों से समीर के पैसे नहीं दे रहा था.
सरायढेला निवासी विकास कुमार. विकास से भी समीर की दुश्मनी थी. मगर किस तरह की दुश्मनी थी इसको पुलिस नहीं बता रही है.
पंडुकी के पूर्व मुखिया खेमनारायण सिंह. घटना के बाद पुलिस ने खेमनारायण सिंह को हिरासत में ले लिया है.
विहिप उपाध्यक्ष झरिया निवासी पंकज तिवारी. जमीन विवाद को लेकर दोनों में पुरानी अदावत.
मुकेश नामक युवक. संतोष के अनुसार सोमवार को मुकेश से फोन पर हॉट टॉक हुआ था. मुकेश भी जमीन का कारोबार करता है. मुकेश से पैसे का कोई लेन-देन था. मुकेश काफी दिनों से समीर के पैसे नहीं दे रहा था.
सरायढेला निवासी विकास कुमार. विकास से भी समीर की दुश्मनी थी. मगर किस तरह की दुश्मनी थी इसको पुलिस नहीं बता रही है.
प्रथम दृष्ट्या में जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस अपना काम कर रही है. मामले में पंडुकी निवासी खेमनारायण सिंह को हिरासत में लिया गया है. पुछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
मुकेश कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)
सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
पुलिस को दिल्ली पब्लिक स्कूल के सीसीटीवी में दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे हैं. समीर की गाड़ी के पीछे बाइक जाती दिखा रही है. बाइक वापस आती नहीं दिख रही है. पुलिस को शक है कि इन्हीं दोनों ने हत्या की होगी. दोनों बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ है. उनके पास होंडा साइन बाइक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें