38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक साल के पीआरपी भुगतान का रास्ता साफ

धनबाद : कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों के एक साल (2018-19) के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. तृतीय वेतन पुनरीक्षण के नियमों के तहत पीआरपी से संबंधित प्रस्ताव पर नौ मई को कोलकाता में कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. कोल कंपनियों […]

धनबाद : कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों के एक साल (2018-19) के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. तृतीय वेतन पुनरीक्षण के नियमों के तहत पीआरपी से संबंधित प्रस्ताव पर नौ मई को कोलकाता में कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. कोल कंपनियों की रेटिंग व गाइड लाइन जल्द जारी की जायेगी, जिसके आधार पर पीआरपी का भुगतान किया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों की माने तो जून माह के अंत तक भुगतान होने की संभावना है.

इधर, पीआरपी भुगतान के लिए सकारात्मक पहल के लिए कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कोल इंडिया चेयरमैन एके झा सहित बोर्ड सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि पीआरपी भुगतान से संबंधित प्रस्ताव पर कोल इंडिया बोर्ड की मुहर लगने से बीसीसीएल के 21 सौ सहित कोल इंडिया के 19 हजार से अधिक अधिकारी लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें