28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाजपा नेता शैलेश सिंह व जमसं नेता लक्की सिंह हिरासत में

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर के हमीद नगर मुहल्ले में एक ही स्थान पर संचालित दो अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन व भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा मिलने के बाद इस धंधे में शामिल लोगों की खोजबीन में ताबड़तोड़ छापामारी जारी है. पुलिस ने शनिवार की रात सिंदरी […]

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर के हमीद नगर मुहल्ले में एक ही स्थान पर संचालित दो अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन व भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा मिलने के बाद इस धंधे में शामिल लोगों की खोजबीन में ताबड़तोड़ छापामारी जारी है.
पुलिस ने शनिवार की रात सिंदरी में छापामारी कर जमसं नेता लक्की सिंह व भाजपा नेता शैलेश सिंह को हिरासत में लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
हालांकि इस बिंदु पर पुलिस फिलहाल बहुत कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है. इधर, अभी भी अवैध गन फैक्ट्री का संचालक इशरार उर्फ भोलू, मो आरिफ व ऐना इसलामपुर निवासी चुन्ना अंसारी पुलिस पकड़ से बाहर है.
छापामारी से कुछ देर पहले फैक्टरी से निकला था भोलू: सूत्रों की माने तो पुलिस छापामारी से कुछ समय पहले तक अवैध गन फैक्ट्री का संचालक भोलू सहित उसका सहयोगी चुन्ना अंसारी व मो आरिफ फैक्ट्री में ही मौजूद था.
जो छापामारी के कुछ देर पहले ही वहां से निकल गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार संचालक भोलू के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एक व धनबाद जिला के विभिन्न थाना में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पार्सल व कूरियर से होती थी आर्म्स सप्लाई
अवैध गन फैक्ट्री में छापामारी के दौरान पुलिस को डिब्बा में पैक तीन हथियार मिले थे. पुलिस को आशंका है कि हथियारों की सप्लाई पार्सल, कूरियर व ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भी की जाती थी.
इन्हें भेजा गया जेल
राजन पासवान (20), पिता श्री पासवान, सा. खैरा नंबर चार, केंदुआडीह (एजेंट)
मो. साबिर (40), पिता स्व. मो. सुभान, सा. हमीद नगर नीचे कुल्ही झरिया (संचालक)
मो. जसीम (44), पिता स्व. मो रहमान, सा. वरधा मुफस्सिल मुंगेर (मिस्त्री)
मो. सद्दाम उर्फ भोलू (21) पिता मो. चीतू, सा. वरधा मुफस्सिल मुंगेर (मिस्त्री)
मो. एहतेशाम उर्फ सोनू (26) पिता मो. नसीम, सा. वरधा मुफस्सिल मुंगेर (मिस्त्री)
मो. सब्बान उर्फ छोटू ( 18) पिता मो. नसीम, सा. वरधा मुफस्सिल मुंगेर (मिस्त्री)
क्या-क्या बरामद
देशी पिस्टल 45, जिंदा गोली 35, मैगजीन 112, अर्ध निर्मित पिस्टल 95, अर्धनिर्मित मैगजीन 135, अर्ध निर्मित बैरल 110, अर्धनिर्मित पिस्टल स्लाइड 08, मैगजीन स्प्रींग 11, लेथ मशीन 32, हथौड़ी 10, हैंड ड्राई ड्रील मशीन 07, रेती 44, हेक्सा ब्लेड 20, फाइवर प्लेट 20, सरस पत्ता 2 किलो, नया रेती 05, छैनी 09, प्लास 06, पेचकस 05, चादर कटरा 02, बर्मा 03,इलेक्ट्रिक मोटर ड्रील मशीन 01, हैंड बेस 05, इलेक्ट्रिक कटर मशीन 01, घड़ी कांटा मशीन 01, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर 01, नट, वासर, बोल्ट 5 किलो, रॉड वुश 40, मोबाइल फोन 06, मोटरसाइकिल 01, इनवर्टर 02 और इनवर्टर बैट्री 02.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें