25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजगंज में कोयला लदे सात टेंपो जब्त, 12 हुए गिरफ्तार

राजगंज : बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की रात कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें बरवाअड्डा के तिलैया-गोरगा स्थित अवैध डिपो में चोरी का कोयला ले जा रहे सात टेंपो को टीम ने पकड़ा. मौके से 14 कोयला चोर गिरफ्तार किये गये. टेंपो में सात टन कोयला लदा था. सभी […]

राजगंज : बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की रात कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें बरवाअड्डा के तिलैया-गोरगा स्थित अवैध डिपो में चोरी का कोयला ले जा रहे सात टेंपो को टीम ने पकड़ा. मौके से 14 कोयला चोर गिरफ्तार किये गये. टेंपो में सात टन कोयला लदा था. सभी टेंपो व गिरफ्तार लोगों को राजगंज पुलिस को सौंप दिया गया.

राजगंज थाना में गिरफ्तार लोगों व टेंपो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी को सूचना मिली थी कि प्रतिदिन दर्जनों टेंपो से कतरास क्षेत्र की कोलियरियों से कोयला चोरी कर अवैध डिपो भेजा जाता है. इसके बाद पुलिस ने कतरी नदी पुल के अभियान चलाया.
ये हुए गिरफ्तार : मो कासिम (चुंगी), पंकज सोनार (हटिया), निलेश पंडित (लालबाजार), मो कुर्बान, राजू अंसारी, शमीउल्लाह अंसारी, बसारत अंसारी, नासीर अंसारी, आजाद अंसारी, सराफत अंसारी, मो सदर अंसारी व सद्दाम अंसारी (सभी राजगंज थानाकुल्ही). इनके अलावा सुरेश महतो (तिलैया) व चंद्रशेखर महथा पर भी केस हुआ है.
सेटिंग-गेटिंग से चलता है धंधा : पकड़े कोयला चोरों के अनुसार धंधा सेटिंग-गेटिंग से चल रहा है. एकाएक पुलिसिया कार्रवाई से कोयला चोर व डिपो संचालक सकते में हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बाद रात में कोयला तस्करों ने सेटिंग-गेटिंग कर मामले को रफा-दफा कराने का पूरा प्रयास किया. सूत्र बताते हैं कि डिपो संचालकों ने प्रति टेंपो 10 हजार व प्रति कोयला चोर पांच हजार रुपये की पेशकश की थी.
अदा करते हैं कीमत : पकड़े गये कोयला चोरों के अनुसार वह कोयला चोरी की कीमत अदा करते हैं. प्रति टेंपो सीआइएसएफ को तीन हजार, कतरास थाना को दस हजार, राजगंज थाना को तीन हजार व पेट्रोलिंग दल को छह हजार रुपये दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें