32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केंदुआ : गरीबों का रोजगार छीन रही भाजपा सरकार : मथुरा

शहादत दिवस पर नेपाल रवानी को दी गयी श्रद्धांजलि अन्य दलों को छोड़ झामुमो में शामिल हुए कई युवा केंदुआ : भाजपा सरकार गरीबों का रोजगार छीन रही है. इस सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों को प्रश्रय मिल रहा है. अलग राज्य बनने के बाद भी यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन […]

शहादत दिवस पर नेपाल रवानी को दी गयी श्रद्धांजलि
अन्य दलों को छोड़ झामुमो में शामिल हुए कई युवा
केंदुआ : भाजपा सरकार गरीबों का रोजगार छीन रही है. इस सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों को प्रश्रय मिल रहा है. अलग राज्य बनने के बाद भी यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन को विवश हैं. यह आरोप झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष मथुरा महतो ने लगाया. वह सोमवार को गोधर मोड़ में आयोजित शहीद नेपाल रवानी के 29वें शहादत दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
झामुमो में हुए शामिल : गोधर के कई युवा संजय रवानी, अर्जुन रवानी, राजू रवानी, बिट्टू रवानी, कन्हाई रवानी, अंकित रवानी, राकेश रवानी, सचिन महतो ने दूसरे दलों को छोड़ झामुमो का दामन थाम लिया.
किया माल्यार्पण : मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा महतो, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, विधायक अमित महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव पवन महतो, शहीद की पत्नी सावित्री देवी, भाई बजरंग रवानी, पुत्र अजय रवानी, बिट्टू रवानी, पूर्व पार्षद संजय कुमार, मोहन राम, झामुमो महिला मोर्चा की मीना हेंब्रम, लक्ष्मी मुर्मू आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
जुलूस लेकर पहुंचे मासस कार्यकर्ता : इससे पूर्व मासस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू के नेतृत्व में जुलूस निकालकर मासस कार्यकर्ता गोधर मोड़ पहुंचे.
यहां मासस जिलाध्यक्ष श्री पप्पू के अलावा धीरेन मुखर्जी, बच्चन भारती, इम्तियाज अली, भूषण महतो, विवेक कुमार, भोला प्रसाद, रतिलाल महतो, महेंद्र भारती, गोविंद महतो, विमला देवी, राजेश भुइंया समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहीद नेपाल रवानी को श्रद्धांजलि दी. मासस जिलाध्यक्ष श्री पप्पू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शोषण मुक्त राज्य का सपना आज भी अधूरा है. नेपाल रवानी समेत अन्य शहीदों का बलिदान आज हमें शोषण मुक्त समाज के निर्माण को प्रेरित करता है.
बलियापुर. करमाटांड़ में सोमवार को शहीद नेपाल विचार मंच ने नेपाल रवानी का शहादत दिवस मनाया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष समीर रवानी, अधिवक्ता मेघनाथ रवानी, अधिवक्ता बादल रवानी, सदस्य संजय रवानी, प्रेम महतो, बबलू रवानी, राकेश रवानी, रमेश महतो, राजेश मुर्मू, दिनेश रवानी व अन्य मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें