27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद : जन चेतना रैली में जिले भर से जुटे लोग, लगा जाम

धनबाद : नेहरू कॉम्प्लेक्स, कोयला नगर में जनता मजदूर संघ की जन चेतना रैली को लेकर सरायढेला से बिग बाजार तक जाम लगा रहा. रविवार छुट्टी के दिन होने के बावजूद यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी. रैली में बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आये थे. सभास्थल का हाल यह था कि जितने लोग वहां थे, […]

धनबाद : नेहरू कॉम्प्लेक्स, कोयला नगर में जनता मजदूर संघ की जन चेतना रैली को लेकर सरायढेला से बिग बाजार तक जाम लगा रहा. रविवार छुट्टी के दिन होने के बावजूद यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी. रैली में बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आये थे. सभास्थल का हाल यह था कि जितने लोग वहां थे, उतने ही लोग सड़कों पर थे. देर तक लोगों का आना जारी रहा. कड़ी धूप के कारण रैली में आये लोगों को परेशानी हुई.
सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि : मंच पर पहुंचते ही सिद्धार्थ ने सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. सबने एक मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत सभा शुरू हुई.
इन्होंने भी किया संबोधित : जन चेतना रैली की अध्यक्षता जमसं के कार्यकारी अध्यक्ष जेएन सिंह धर्मपुरी और मंच संचालन जमसं के केंद्रीय सचिव अब्दुल करीम अंसारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में जमसं के संयुक्त महामंत्री केडी पांडेय, संजीत सिंह, नंदलाल पासवान, रतीलाल अंसारी, टीएन उपाध्याय, राकेश सिंह, अरुण प्रकाश पांडेय आदि शामिल हैं.
जिले भर से आये थे लोग : कोयला भवन से अरुण प्रकाश पांडेय, बीके झा, सेंट्रल अस्पताल से अरुण कुमार सिंह, सीसीडब्ल्यूओ से राजेंद्र प्रसाद, भूली से प्रेम कुमार सिंह, विजय दास, पाथरडीह से राजू सिंह व पप्पू सिंह, चिरकुंडा से सफीर खान व दीना राम, राकेश सिंह, पुटकी बलिहारी से प्रदीप कुमार सिन्हा व कृष्णा कुमार सिंह, कुसुंडा क्षेत्र से अरविंद कुमार सिंह व विजय कुमार सिंह, बस्ताकोला से अनिल नोनिया व अक्षय यादव, लोदना से उमाशंकर सिंह व संजीत सिंह, भौंरा से रंजय कुमार, सुदामडीह से संजय कुमार सिंह, मुनुडीह से रमेश कुमार सिंह, कतरास से हरेंद्र सिंह व सतेंद्र सिंह, सिजुआ से रामेश्वर सिंह व विशाल वर्णवाल, बरोरा से गोपाल मिश्रा, बोकारो से ओपी पांडेय, चंदनकियारी से देवाशीष शेखर व सीताराम महतो, चांच विक्टोरिया से संतोष सिंह व सचिता सिंह, इसीएल से प्रेमजीत सिंह, सीसीएल से हरी शंकर सिंह, सुखदेव प्रसाद, अोम शंकर सिंह व सिंदरी से लक्की सिंह आदि अपने-अपने समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए.
अलकडीहा. जीनागोरा कोलियरी कार्यालय के समीप से संघ के संगठन मंत्री परशुराम सिंह व रायबाबू सिंह के नेतृत्व में ओपी तिवारी, हरीश चंदर सिंह, जितेंद्र नाथ वर्मा, बबलू विश्वकर्मा, शशिभूषण सिंह, मनबोध पांडे आदि रवाना हुए. लोदना क्षेत्रीय सचिव संजीत सिंह के नेतृत्व एनटीएसटी से सुदर्शन प्रसाद, उमेश सिंह, अनिल सिंह, उमाशंकर सिंह, रविशंकर सिंह, टुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, किशोरी प्रसाद आदि रवाना हुए.
पाथरडीह. चासनाला पेट्रोल पंप के समीप से जमसं कुंती के एरिया अध्यक्ष धीरज सिंह व शाखा अध्यक्ष रंजय सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. वहीं सुदामडीह, पाथरडीह आदि जगहों से जुलूस निकाला गया. मौके पर मुकेश ओझा, निक्की सिंह उर्फ बबलू कुमार, त्रिलोकी सिंह, यशपाल सिंह, महेंद्र सिंह, कंचन सिंह, हिमांशु ओझा, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
लोयाबाद. जमसं की जन चेतना रैली में लोयाबाद के लोगों ने बेहतर उपस्थिति दर्ज करायी. रविवार की सुबह में बांसजोड़ा के राम व श्याम के नाम से मशहूर रामाशंकर महतो व शंकर तुरी की अगुआई में सैकड़ों लोग रवाना हुए. जुलूस में संघ के वरीय सदस्य जयप्रकाश पांडेय, रामेश्वर सिंह, मनोज कुशवाहा, मुन्ना यादव, विजय यादव, विपेंद्र पांडेय, विशाल वर्णवाल, बबलू अंसारी, विशाल वर्णवाल, राजू चौहान, धीर चौहान, भैरो प्रमाणिक, बाबर खान, राजकुमार महतो, कृष्णा तुरी, शंकर प्रमाणिक, दिनेश, दीपक चौहान, गुड्डू तुरी, दिनेश राम, प्रमोद चौधरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें