20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रतिदिन सुनिश्चित करें 1.40 लाख टन उत्पादन : डीटी

रिव्यू मीटिंग में बोले बीसीसीएल के प्रभारी निदेशक तकनीकी एसके झा प्रतिदिन 1.10 लाख टन कोयला डिस्पैच का दिया लक्ष्य धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल अपने उत्पादन-डिस्पैच दोनों में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. वर्तमान स्थित यही रही तो कंपनी पिछले वित्त वर्ष में किये गये उत्पादन को भी पूरा नहीं […]

रिव्यू मीटिंग में बोले बीसीसीएल के प्रभारी निदेशक तकनीकी एसके झा

प्रतिदिन 1.10 लाख टन कोयला डिस्पैच का दिया लक्ष्य
धनबाद : चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल अपने उत्पादन-डिस्पैच दोनों में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. वर्तमान स्थित यही रही तो कंपनी पिछले वित्त वर्ष में किये गये उत्पादन को भी पूरा नहीं कर सकेगी. वित्त वर्ष समाप्ति में 36 दिन शेष है. ऐसे में सभी एरिया प्रबंधन पूरी ईमानदारी व तत्परता से प्रयास करें, ताकि बीसीसीएल 33 मिलियन टन के रिवाइज लक्ष्य तक पहुंच सके.
ये बातें बीसीसीएल के प्रभारी निदेशक तकनीकी (परिचालन) एसके झा ने कही. वह शनिवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में सभी एरिया महाप्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने एरिया प्रबंधन को प्रतिदिन कम से कम 1.40 लाख टन उत्पादन और 1.10 लाख टन कोयला डिस्पैच करने के निर्देश दिये.
मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (समन्वय) एके दत्ता, महाप्रबंधक सह डीटी के तकनीकी सचिव बीसी नायक, महाप्रबंधक (बस्ताकोला) आरके सिंह, महाप्रबंधक (इजे) पीके दुबे, महाप्रबंधक (सिजुआ) प्रकाश चंद्रा, महाप्रबंधक( बरोरा) चितरंजन कुमार, महाप्रबंधक(ब्लॉक-टू)पीके सिन्हा, महाप्रबंधक (गोविंदपुर) सुनील निगम, महाप्रबंधक (लोदना) कल्याण जी प्रसाद के अलावे अन्य महाप्रबंधक उपस्थित थे.
25 को डिस्पैच डे, 32 रैक डिस्पैच का लक्ष्य : डीटी श्री झा ने कहा कि बीसीसीएल 25 फरवरी को डिस्पैच डे मनायेगा. उस दिन अधिकारियों को 32 रैक कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य दिया गया. बता दें कि बीसीसीएल वर्तमान में 95 से 98 हजार टन कोयला रोड व रेल के माध्यम से डिस्पैच कर रहा है. डिस्पैच डे के दिन कम से कम 1.10 लाख टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य रखा गया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें