24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धनबाद : जिप सदस्यों को विकास के लिए मिलेंगे 19.80 लाख, सीइओ ने की घोषणा

धनबाद : जिला परिषद सदस्यों को चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान विकास के लिए 19 लाख 80 हजार (19.80) रुपये मिलेंगे. वहीं एलइडी लाइट तथा पंचायत भवनों के रंग-रोगन के लिए अलग से लगभग 21 लाख रुपये मिलेंगे. यह निर्णय मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिप बोर्ड की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता […]

धनबाद : जिला परिषद सदस्यों को चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान विकास के लिए 19 लाख 80 हजार (19.80) रुपये मिलेंगे. वहीं एलइडी लाइट तथा पंचायत भवनों के रंग-रोगन के लिए अलग से लगभग 21 लाख रुपये मिलेंगे. यह निर्णय मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिप बोर्ड की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई ने की.
बैठक में जिप की उपाध्यक्ष हसीना खातून, डीडीसी सह जिप के सीइओ शशि रंजन समेत कई सदस्य व अधिकारी मौजूद थे. इसमें जिप सदस्य रायमुनी देवी ने कहा कि दो वर्ष पहले जिप सदस्यों को विकास के लिए 10-10 लाख रुपये आवंटित किये गये थे. काम हो गया.
लेकिन, ठेकेदारों के विपत्र का भुगतान नहीं हुआ. बार-बार तगादा से क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया है. उनका समर्थन सुनील मुर्मू, सुभाष राय सहित दूसरे सदस्यों ने किया. इस पर डीडीसी ने कहा कि जिनका काम पूरा हो चुका है उन्हें एक माह में पूर्ण भुगतान कर दिया जायेगा. जिनका काम गड़बड़ होगा उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा.
तीन काम के लिए मिलेंगे पैसे
डीडीसी ने कहा कि जिप सदस्यों को चालू वित्तीय वर्ष में 19.80 लाख रुपया विकास के लिए मिलेंगे. इसमें से 18 लाख रुपये की योजनाएं ली जा सकेंगी. शेष 1.80 लाख रुपये मेंटेनेंस के लिए रहेंगे. इसके अलावा एलइडी लाइट लगाने के लिए 15 लाख रुपये तथा पंचायत भवनों के रंग-रोगन के लिए छह लाख मिलेंगे.
बंद भवनों को खोलने के लिए कमेटी
डीडीसी ने कहा कि वैसे भवन जिन्हें हाइ कोर्ट के आदेश से सील किया गया था, उन्हें खोलने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी की अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं जिप की जमीन की इंट्री ऑनलाइन कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. सभी सीओ को भी पत्र भेजा गया है.
शहरी क्षेत्र में जिप के भवनों और जमीन की घेराबंदी होगी. इन प्रस्तावों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी. उन्होंने जिला परिषद के पुराने छपाई खाना (प्रेस) भवन को तोड़ने तथा मशीनों के नीलामी का प्रस्ताव रखा. इसे भी मंजूरी दे दी गयी. गोविंदपुर स्थित का रेजलीबांध सौंदर्यीकरण होगा. बोटिंग की सुविधा भी होगी.
धनबाद : जिला परिषद सदस्यों को चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान विकास के लिए 19 लाख 80 हजार (19.80) रुपये मिलेंगे. वहीं एलइडी लाइट तथा पंचायत भवनों के रंग-रोगन के लिए अलग से लगभग 21 लाख रुपये मिलेंगे.
यह निर्णय मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिप बोर्ड की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई ने की.
बैठक में जिप की उपाध्यक्ष हसीना खातून, डीडीसी सह जिप के सीइओ शशि रंजन समेत कई सदस्य व अधिकारी मौजूद थे. इसमें जिप सदस्य रायमुनी देवी ने कहा कि दो वर्ष पहले जिप सदस्यों को विकास के लिए 10-10 लाख रुपये आवंटित किये गये थे.
काम हो गया. लेकिन, ठेकेदारों के विपत्र का भुगतान नहीं हुआ. बार-बार तगादा से क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया है. उनका समर्थन सुनील मुर्मू, सुभाष राय सहित दूसरे सदस्यों ने किया. इस पर डीडीसी ने कहा कि जिनका काम पूरा हो चुका है उन्हें एक माह में पूर्ण भुगतान कर दिया जायेगा. जिनका काम गड़बड़ होगा उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा.
तीन काम के लिए मिलेंगे पैसे
डीडीसी ने कहा कि जिप सदस्यों को चालू वित्तीय वर्ष में 19.80 लाख रुपया विकास के लिए मिलेंगे. इसमें से 18 लाख रुपये की योजनाएं ली जा सकेंगी. शेष 1.80 लाख रुपये मेंटेनेंस के लिए रहेंगे. इसके अलावा एलइडी लाइट लगाने के लिए 15 लाख रुपये तथा पंचायत भवनों के रंग-रोगन के लिए छह लाख मिलेंगे.
बंद भवनों को खोलने के लिए कमेटी
डीडीसी ने कहा कि वैसे भवन जिन्हें हाइ कोर्ट के आदेश से सील किया गया था, उन्हें खोलने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी की अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं जिप की जमीन की इंट्री ऑनलाइन कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. सभी सीओ को भी पत्र भेजा गया है.
शहरी क्षेत्र में जिप के भवनों और जमीन की घेराबंदी होगी. इन प्रस्तावों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी. उन्होंने जिला परिषद के पुराने छपाई खाना (प्रेस) भवन को तोड़ने तथा मशीनों के नीलामी का प्रस्ताव रखा. इसे भी मंजूरी दे दी गयी. गोविंदपुर स्थित का रेजलीबांध सौंदर्यीकरण होगा. बोटिंग की सुविधा भी होगी.
बैठक की शुरुआत में दो सदस्य ही थे
करीब सात माह बाद आज हुई जिप बोर्ड की बैठक तय समय पर पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू हुई. इस दौरान यहां केवल दो ही सदस्य प्रियंका पाल, नुनीबाला देवी मौजूद थीं. कोरम पर सवाल उठा लेकिन, बैठक जारी रही. आधा घंटा बाद छह सदस्य और पहुंचे. इसके बाद भी दस सदस्यों की उपस्थिति का कोरम पूरा नहीं हुआ. हालांकि, बाद में सदस्यों की संख्या 15 से अधिक हो गयी.D
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें