31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कन्या भ्रूण हत्या रोकने को कल दौड़ेगा धनबाद

धनबाद : देश में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या, स्त्रियों की सामाजिक एवं शैक्षणिक असमानता के खिलाफ फेडरेशन ऑफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ जयदीप मलहोत्रा के आह्वान पर दो जनवरी को जागरूकता रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी धनबाद सोसाइटी ऑफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिस्ट (डीएसओजी) के अध्यक्ष डॉ कविता प्रिया व सचिव […]

धनबाद : देश में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या, स्त्रियों की सामाजिक एवं शैक्षणिक असमानता के खिलाफ फेडरेशन ऑफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ जयदीप मलहोत्रा के आह्वान पर दो जनवरी को जागरूकता रैली निकाली जायेगी.
यह जानकारी धनबाद सोसाइटी ऑफ आॅब्सटेट्रिक एंड गायनोकोलॉजिस्ट (डीएसओजी) के अध्यक्ष डॉ कविता प्रिया व सचिव डॉ नीतू सहाय ने न्यू श्री क्लीनिक प्रांगण में प्रेस वार्ता में दी. डॉ सहाय ने कहा कि डीएसओजी एश्वर्या चैरेटिबल ट्रस्ट के साथ रैली निकालेगी. रैली दोपहर 12.30 बजे धनबाद क्लब से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक निकलेगी.
मुखय रूप से एसएसपी किशोर कौशल व उनकी धर्मपत्नी, सिंफर के डायरेक्टर, धनबाद प्रेस क्लब के सदस्य, कार्मेल स्कूल, एसएसएलएनटी व बीएसएस के शिक्षक व छात्राएं, पीएमसीएच के चिकित्सक व मेडिकल स्टूडेंट्स, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य, सेंट्रल अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सक, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, स्कई लाइन की निधि जायसवाल आदि कई संगठनों के लोग शामिल होेंगे. इसमें पांच से छह सौ लोगों के आने की संभावना है. ओनेक्स लेजर के संचालक दिवेन तिवारी ने कहा कि हर किसी के सहयोग से ही समाज में जागरूकता लायी जा सकती है. यह हम सभी की जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें