29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोविंदपुर व बलियापुर में बसेगा नया धनबाद

15 दिनों के बाद संशोधित प्लान पर होगी चर्चा धनबाद : गोविंदपुर व बलियापुर में नया धनबाद बसेगा. चौड़ी सड़कें, सिवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम से नाली और प्लानिंग के साथ यहां शहर बसाया जायेगा. सिक्स लेन का रिंग रोड होगा जो सिंदरी से बलियापुर, गोविंदपुर होते हुए कतरास तक जायेगा. मास्टर प्लान पर लगभग 2000 […]

15 दिनों के बाद संशोधित प्लान पर होगी चर्चा

धनबाद : गोविंदपुर व बलियापुर में नया धनबाद बसेगा. चौड़ी सड़कें, सिवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम से नाली और प्लानिंग के साथ यहां शहर बसाया जायेगा. सिक्स लेन का रिंग रोड होगा जो सिंदरी से बलियापुर, गोविंदपुर होते हुए कतरास तक जायेगा. मास्टर प्लान पर लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सोमवार को डीडीएफ कंसल्टेंट ने निगम में जोनल प्लान पर पावर प्रेजेंटेशन दिया. झरिया जोन के प्लान पर मेयर व नगर आयुक्त ने आपत्ति जतायी और प्लान में संशोधन कर पुन: 15 दिनों के अंदर संशोधित प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. पावर प्रेजेंटेशन के दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता व सभी सिटी मैनेजर उपस्थित थे.
2041 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्लान : 2041 को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. अक्तूबर 2017 में कैबिनेट ने मास्टर प्लान पर मुहर लगा दी. अब जोनल स्तर के प्लान पर काम शुरू किया गया है. स्टेक होल्डरों से राय ली जायेगी और प्लान में समाहित किया जायेगा. आज जो प्लान प्रस्तुत किया गया है उसमें सौंदर्यीकरण व कुछ एरिया में सुधार पर फोकस किया गया है.
शहर के अंदर आयेगी 40 फुट की सड़कें : रिंग रोड में छह लेन होगा, जबकि शहर के अंदर आनेवाली सड़कें 40 फुट की होगी. डीपीआर पर काम चल रहा है. स्टेक होल्डरों की राय के बाद प्लान को एप्रूवल के लिए कैबिनेट भेजा जायेगा.
जोनल प्लान में क्या-क्या होगा खास
शहर के बाहर-बाहर सिक्स लेन का रिंग रोड, बलियापुर व गोविंदपुर में आवासीय कॉलोनी, चौड़ी सड़कें व नाला, स्कूल, कॉलेज, पार्क, इंडस्ट्रीज व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बस पड़ाव, ट्रांसपोर्ट नगर आदि.
छह जोन में बांटा गया मास्टर प्लान
मास्टर प्लान को छह जोन में बांटा गया है. धनबाद सेंट्रल, झरिया, कतरास, गोविंदपुर-बलियापुर, सिंदरी व नेशनल हाइवे -2. गोविंदपुर व बलियापुर पर विशेष फोकस किया गया है. सिंदरी को इंडस्ट्रीयल एरिया के रूप में विकसित करने पर फोकस किया गया है.
डीडीएफ ने जोनल प्लान का पावर प्रेजेंटेशन दिया है. प्लान में कुछ त्रुटियां थी. झरिया जोन पर प्लान में प्रोपर तरीके से काम नहीं किया गया था. कंसल्टेंट को प्लान में संशोधन कर पुन: प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. प्लान में स्टेक होल्डरों की राय ली जायेगी. इसके बाद ही प्लान को एप्रूव किया जायेगा.
चंद्रशेखर अग्र‌वाल, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें