36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्टेगर्ड रेस्ट को लेकर गुस्से में कोलकर्मी

केंदुआ: स्टेगर्ड रेस्ट के विरोध व माइनिंग सरदार/ओवर मैन की कमी दूर करने को लेकर इनमोसा की ओर से सोमवार को कुसुंडा एरिया आॅफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व इनमोसा सदस्य अपर महामंत्री बीसीसीएल कुश कुमार सिंह ने किया. प्रदर्शन के दौरान श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल में पहले […]

केंदुआ: स्टेगर्ड रेस्ट के विरोध व माइनिंग सरदार/ओवर मैन की कमी दूर करने को लेकर इनमोसा की ओर से सोमवार को कुसुंडा एरिया आॅफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व इनमोसा सदस्य अपर महामंत्री बीसीसीएल कुश कुमार सिंह ने किया.


प्रदर्शन के दौरान श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल में पहले से ही माइनिंग सरदार/ओवरमैन की कमी है. प्रबंधन इसे दूर करने के बजाय स्टेगर्ड रेस्ट सहित अन्य तानाशाही निर्णय लागू करना चाहता है. इसका असर खान सुरक्षा पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इनमोसा सदस्य सीधे खान सुरक्षा से जुड़े हैं.

ऐसे में उन्हें भी कोलियरी से लेकर कोल इंडिया तक सभी कमेटियों में जगह देनी चाहिए. प्रबंधन स्टेगर्ड रेस्ट पर अपना फैसला वापस ले, अन्यथा अगले चरण में बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन व कोल इंडिया मुख्यालय पर घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में इनमोसा बीसीसीएल उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, कुसुंडा क्षेत्रीय सचिव एमपी चौहान, नरेंद्र कुमार, विद्यानंद यादव, केके नोनिया, यशवंत सिंह, संजय सिंह, ओम प्रकाश, आरपी पासवान, हामिद अंसारी, अभय सिंह, उत्तम सिंह, शिशिर महतो आदि इनमोसा सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें