39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद में प्रचार खत्म, अब डोर टू डोर कैंपेन शुरू, बूथ मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी, 2539 बूथों पर 20.48 लाख मतदाता कल डालेंगे वोट

धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को समाप्त हो गया. शाम पांच बजे के बाद यहां डोर टू डोर कैंपेन शुरू हो गया है. साथ ही अधिकांश प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुट गये हैं. 2539 बूथों पर 20.48 लाख मतदाता रविवार को वोट डालेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को […]

धनबाद : धनबाद लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को समाप्त हो गया. शाम पांच बजे के बाद यहां डोर टू डोर कैंपेन शुरू हो गया है. साथ ही अधिकांश प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में जुट गये हैं. 2539 बूथों पर 20.48 लाख मतदाता रविवार को वोट डालेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धनबाद एवं निरसा में बाइक जुलूस निकाल कर रोड शो किया गया.

धनबाद शहर के भुईफोड़ मंदिर के समीप बाइक जुलूस सह रोड शो का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं सांसद सह भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह ने किया. श्री मुंडा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अबकी बार पांच लाख पार के नारे को चरितार्थ करें. विरोधियों की जमानत जब्त करा दें. थोड़ी दूर तक चल कर श्री मुंडा झालदा निकल गये. सांसद श्री सिंह भी निरसा निकल गये.
इसके बाद धनबाद विधायक के नेतृत्व में बाइक जुलूस रणधीर वर्मा चौक, कंबाइंड बिल्डिंग, पूजा टॉकीज, बैंक मोड़, करकेंद, पुटकी होते हुए मुनीडीह पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस में भाजपा नेता नितिन भट्ट, मनोज मालाकार, ललन मश्रि, राजकुमार मंडल, दिलीप सिंह, नर्मिल प्रधान, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे.
महागठबंधन के पक्ष में पहुंचे बाबूलाल मरांडी
महागठबंधन की तरफ से लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद के समर्थन में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
साथ ही लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जगह-जगह जनसंपर्क अभियान चलाया. पार्टी का पूरा फोकस बूथ मैनेजेंट पर लगा है. देर रात तक बूथ कमेटियों के साथ बैठकों का दौर चलता रहा.
मतदान के लिए प्रशासन तैयार
12 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. डीसी ए दोड्डे के अनुसार तीन स्थानों से शनिवार को पोलिंग पार्टी डिस्पैच की जायेगी. यहां छह सुपर जोनल दंडाधिकारी व 20 जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. सुरक्षा के लिए हर बूथ पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. 30 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स भी मंगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें