26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CNT/SPT एक्ट वाली जमीन पर भी मिलेगा लोन, समिति का किया गया है गठन : CM रघुवर दास

कांग्रेस ने किसानों को ठगा है, विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन : मुख्यमंत्री रांची/ईचागढ़ : झारखंड में निवास करने वाली 54 जातियों की जमीन जो CNT/SPT एक्ट के दायरे में आती है, उन्हें किसी तरह का लोन बैंक से नहीं प्राप्त होता है. इस दिशा में राज्य सरकार ने नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता […]

कांग्रेस ने किसानों को ठगा है, विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन : मुख्यमंत्री

रांची/ईचागढ़ : झारखंड में निवास करने वाली 54 जातियों की जमीन जो CNT/SPT एक्ट के दायरे में आती है, उन्हें किसी तरह का लोन बैंक से नहीं प्राप्त होता है. इस दिशा में राज्य सरकार ने नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया है. इस पर अनुशंसा आने के बाद सरकार निर्णय लेगी ताकि इस जाति समूह को बैंक से व्यापार, शिक्षा व अन्य कार्यों के लिए लोन मिल सके.

उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास मंगलवार को ईचागढ़ के लुपुगडीह में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे.

कांग्रेस ने किसानों को ठगा है, गरीबों के नाम पर मतपेटी भरते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को ठगने का कार्य किया है. छत्तीसगढ़ में किसानों को कांग्रेस ने ठगा है. जबकि, 2014 के बाद किसानों के आर्थिक उन्नयन हेतु मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से आच्छादित किया. जिसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है. राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 22 लाख 76 हजार किसानों को लाभान्वित करेगी.

क्योंकि वर्त्तमान सरकार का मानना है जब तक अन्नदाता समृद्ध नहीं होंगे, गांव समृद्ध नहीं होगा, तबतक देश समृद्धि ओर अग्रसर नहीं होगा. भाजपा सरकार महज साढ़े 4 साल में गरीबी उन्मूलन हेतु योजनाओं को धरातल पर उतारा है. वहीं, दशकों तक कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर पंचायत से पार्लियामेंट तक राज किया. लेकिन देश की समस्या और गरीबी चुनौती के रूप में खड़ी रही. कांग्रेस 2019 में भी गरीबी हटाओ का नारा दे रही है.

विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विस्थापन की समस्या पुरानी है. मोदी जी के शासनकाल में विस्थापन की समस्या नहीं आयी है. कांग्रेस की नीति ही ऐसी रही है. फिर वो बोकारो के विस्थापित हो या मसानजोर के विस्थापित. मसानजोर की विडंबना देखें कि गांव डूबा झारखंड का और पानी मिल रहा है बंगाल को. यह कैसी नीति रही कांग्रेस की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें