32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फूलों से खिल उठा अलखनंदा

कहलगांव : एनटीपीसी के अलखनंदा भवन में रविवार को दीप्तिनगर के नगर प्रशासन व उद्यान विभाग की ओर से गृहवाटिका व पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन एनटीपीसी के इडी चंदन चक्रवर्ती ने किया. मौके पर जीएम एसएम झा, जीएम नीरज कपूर, जीएम सी कुमार, सीएमओ डॉ रतन कुमार, एजीएम डीके गुप्ता, सृृष्टि समाज […]

कहलगांव : एनटीपीसी के अलखनंदा भवन में रविवार को दीप्तिनगर के नगर प्रशासन व उद्यान विभाग की ओर से गृहवाटिका व पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन एनटीपीसी के इडी चंदन चक्रवर्ती ने किया.

मौके पर जीएम एसएम झा, जीएम नीरज कपूर, जीएम सी कुमार, सीएमओ डॉ रतन कुमार, एजीएम डीके गुप्ता, सृृष्टि समाज की रीना झा, सपना कुशारी आदि मौजूद थे. प्रदर्शनी में हाउस गार्डेनिंग तथा फूलों के विभिन्न प्रकारों की अलग–अलग प्रदर्शनी हुई. हाउस गार्डेनिंग में शामिल प्रतिभागयों ने अपने-अपने क्वार्टर को सजाया. पुष्प प्रदर्शनी, रंगोली, बुके, बोनसाई, कैक्टस व पुष्पमाल की प्रदर्शनी अलखनंदा भवन में लगायी गयी.
प्रदर्शनी का दीप्तिनगर वासियों ने दिन भर अवलोकन किया. शाम में प्रदर्शनी के सभी इवेंट में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये. पुरस्कार वितरण जीएम एसएम झा, एजीएम डीके गुप्ता, सृष्टि समाज की रीना झा व सपना कुशारी ने किया. आयोजन में नगर प्रशासन के आर सिन्हा, समीरन भौमिक, दिक्पाल सिंह, संजीव कुमार का योगदान रहा.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें