34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पांचवें चरण के चुनाव में 45 नामांकन रद्द

देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होना है. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें 44 नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. 246 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं. छह दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की […]

देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होना है. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई. इसमें 44 नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. 246 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं. छह दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जा सकती है.

20 दिसंबर को यहां मतदान होना है. स्क्रूटनी में राजमहल सीट से एक, बरहेट सीट से तीन, पाकुड़ सीट से दो, महेशपुर से दो, शिकारीपाड़ा सीट से दो, दुमका से तीन, जामा से छह, जरमुंडी से एक, नाला से पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. जामताड़ा सीट से दो, सारठ से दो, पोड़ेयाहाट से दो, गोड्डा से 10 और महगामा से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया.

15 विधानसभा में एक इवीएम से चल जायेगा काम : पांचवें चरण के चुनाव को लेकर अभी तक स्क्रूटनी के बाद का जो आंकड़े हैं. 13 विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर एक-एक इवीएम से ही काम चल जायेगा. जबकि शेष तीन विधानसभा में दो-दो इवीएम लगाना पड़ सकता है.
वहीं चौथे चरण में देवघर व मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 16 दिसंबर कोवोट डाले जायेंगे, यहां भी सभी बूथों पर एक-एक इवीएम से ही काम चल जायेगा. इस तरह प्रशासन और मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली है. देवघर और मधुपुर सीट को छोड़ शेष संताल की विधानसभा सीटों पर बूथों 20 दिसंबर को वोट डालें जायेंगे. 23 दिसंबर को रिजल्ट आयेगा.
इनका हुआ नामांकन रद्द :
1. राजमहल : रामचंद्र प्रसाद गुप्ता-निर्दलीय
2. बरहेट : अमित एडमन सोरेन-एनसीपी, जोसेफ सोरेन-निर्दलीय व अनिल मुर्मू-अांबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया
3. जामताड़ा : नंदलाल सोरेन-झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी व महेंद्र राम-बहुजन महापार्टी
4. नाला : कुणाल किशोर मंडल-बलिराज पार्टी, जोबारानी पाल-टीएमसी, रामरंजन पंडित- निर्दलीय, राजेश्वर हांसदा-निर्दलीय, मदनलाल लाल डोकनियां-निर्दलीय
5. गोड्डा : मुजफ्फर अंसारी-टीएमसी, उज्ज्वल कुमार मंडल-निर्दलीय, विष्णु कांत झा-निर्दलीय, अशोक कुमार-निर्दलीय, राजकुमार भगत-शोषित समाज, किरण देवी-निर्दलीय, मुनिलाल मरांडी-निर्दलीय, विशाल कुमार मंडल-निर्दलीय, संदीप कुमार हांसदा-निर्दलीय, श्यामा कांत-निर्दलीय
6. महागामा : निरंजन पोद्दार-निर्दलीय, शंभू प्रसाद शर्मा-निर्दलीय, धर्मेन्द्र साह-निर्दलीय, चंदन साह-निर्दलीय
7. पोड़ैयाहाट : संजय भोक्ता-निर्दलीय व सोहित कुमार झा-निर्दलीय
8. पाकुड़ : श्रीकांत घोष-निर्दलीय व संतोष कुमार किस्पोट्टा-निर्दलीय
9. महेशपुर : साहेब टुडू-लोजपा व गुडूच मरांडी-निर्दलीय
10. दुमका : प्रकाश सिंह-निर्दलीय, मीनू हेंब्रम-राष्ट्रीय समाजदल आर, बाबुधन मुर्मू-निर्दलीय
11. जामा: जय मुर्मू-टीएमसी, देवीन मुर्मू-निर्दलीय, मार्शल मुर्मू-निर्दलीय, मंत्री मुर्मू -निर्दलीय, पूरन गृही -निर्दलीय, प्रो सुजीत कुमार सोरेन-निर्दलीय
12. जरमुंडी : शंभू मोहाली-सीपीआइ
13. शिकारीपाड़ा : गोपीकांत राय-निर्दलीय व भादो हेंब्रम-निर्दलीय
14. सारठ : अशोक रवानी-निर्दलीय व प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद-निर्दलीय
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें