28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अभयानंद, विनाेदानंद समेत 42 के खिलाफ अग्रिम वारंट

देवघर : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं है. इसी आशंका पर नगर पुलिस ने 51 लोगों के खिलाफ 107 व 116 की कार्रवाई की थी. अब सीआरपीसी की धारा 113 के तहत नगर पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ एसडीओ कोर्ट से अग्रिम वारंट प्राप्त किया है. यह जानकारी देते हुए […]

देवघर : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं है. इसी आशंका पर नगर पुलिस ने 51 लोगों के खिलाफ 107 व 116 की कार्रवाई की थी. अब सीआरपीसी की धारा 113 के तहत नगर पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ एसडीओ कोर्ट से अग्रिम वारंट प्राप्त किया है. यह जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने व हंगामा करने पर इनलोगों की गिरफ्तारी होगी. जिन लोगों के खिलाफ नगर पुलिस ने वारंट प्राप्त किया है.

उस सुची में चांदनी चौक निवासी वीरेंद्र नाथ झा, कालीरखा निवासी सुमन नरौने, दिलीप साह, मिथुन ठाकुर, खोरादह निवासी विनोद यादव, बरमसिया निवासी प्रदीप कुमार, चंदन सिंह, शिवगंगा लेन निवासी अभय आनंद झा, विलियम्स टाउन निवासी मनोज कुमार पांडेय, डब्लू सिंह, अनमोल राय, दीपक राय, वीआइपी चौक निवासी राहुल सिंह, हिरना निवासी अकरम शेख, इमरान शेख, आजाद खान, शहबाज शेख, सरबर शेख, सबीर शेख, भुरभुरा निवासी रघुनाथ झा, बमबम बाबा पथ निवासी जयशंकर ठाकुर, किशन सरेवार, सरदार पंडा लेन निवासी राजेश झा, हरदलाकुंडा निवासी शिव कुमार मिश्रा, बिलासी निवासी बाघा झा, डब्लू कुमार, पंकज सिंह, रामचंद्र ठाकुर, सुबोधनंद झा, बबलू राउत, चक्रवर्ती लेन निवासी रोशन कुमार मिश्रा, कास्टर टाउन निवासी सोना शर्मा, लक्ष्मीपुर चौक निवासी विजय मठपति, विनोदानंद झा, मंदिर मोड़ निवासी मणि परिहस्त, बैद्यनाथ लेन निवासी विष्ष्णु कांत नरौने, पुरनदाहा निवासी भक्ति कुमार वर्मा, निशिकांत वर्मा, सिंघवा निवासी अनिल महथा, पवन महथा, रामलाल महथा व दुखी साह लेन निवासी धनंजय खवाड़े का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें