27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छप्पर काटकर दुकान से 10 लाख की चोरी

सारठ : मोबाइल दुकान में चोरों ने बोला धावा चोरी की घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी जल्द दुकानदारों के साथ करेंगे बैठक सारठ मेन चौक स्थित मां दुर्गा टेलीकाम में हुई घटना स्मार्ट मोबाइल फोन व अन्य उपकरण ले गया चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई चोरी की घटना सारठ :प्रखंड क्षेत्र के […]

सारठ : मोबाइल दुकान में चोरों ने बोला धावा

चोरी की घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी जल्द दुकानदारों के साथ करेंगे बैठक

सारठ मेन चौक स्थित मां दुर्गा टेलीकाम में हुई घटना
स्मार्ट मोबाइल फोन व अन्य उपकरण ले गया चोर
सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई चोरी की घटना
सारठ :प्रखंड क्षेत्र के मुख्य चौक स्थित एक मोबाइल दुकान को गत रात चोरों ने निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक, मां दुर्गा टेलीकॉम दुकान के छप्पर में लगे एस्बेस्टस को तोड़कर दुकान के अंदर आए जोकि दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार विष्णुकांत झा उर्फ वरुण झा व आशीष झा ने बताया कि हर रोज की तहत बीते शुक्रवार की रात नौ बजे वे दुकान बंद कर चल गए. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दुकान खोला तो उसके अंदर का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए.
देखा कि दुकान का छप्पर तोड़कर 40-45 स्मार्ट मोबाइल फोन, म्यूजिक सेट, कई रिपेयरिंग के लिए आयी मोबाइल सेट, पावर बैंक, डीबीआर वाइ-फाइ की चोरी कर ली गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 10 दस लाख होगी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, जेएसआइ संतोष कुमार,अजय सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.जांच के दौरान पाया गया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का घुमा दिया था,तथा सीसीटीवी का डीबारआर वाइ-फाइ को हार्ड डिस समझ कर चोर अपने साथ ले गया.
पुलिस को दुकानदार ने बताया कि लगभग दस लाख की चोरी हो गई. वहीं, मां दुर्गा टेलीकाम सारठ में गत देर रात हुई चोरी की पूरी घटना सीडीटीवी में कैद है. चोरी रात 11:45 चोर ऊपर छत के सहारे एडबेस्टर तोड़ कर अंदर प्रेवश किया. पहले तो कोनटर पर चढ़ कर सीडीटीवी का कैमरे में कागज लगा कर बंद कर दिया. इस तरह तीनों कैमरा को बंद कर दिया. फिर घटना को अंजाम दिया है.चोर गंजी व पेंट में दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें