28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लाॅटरी के नाम पर 18 हजार की ठगी

देवघर : मधुपुर निवासी मोजम्मिल से साइबर ठग ने लॉटरी लगने के नाम पर 18, 700 की ठगी कर ली. उसने बुधवार को साइबर थाना में लिखित शिकायत की. उसने बताया कि एक मई 2019 को मेरे मोबाइल नंबर 7004353268 पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7438052593 से कॉल आया. व्यक्ति ने खुद को […]

देवघर : मधुपुर निवासी मोजम्मिल से साइबर ठग ने लॉटरी लगने के नाम पर 18, 700 की ठगी कर ली. उसने बुधवार को साइबर थाना में लिखित शिकायत की. उसने बताया कि एक मई 2019 को मेरे मोबाइल नंबर 7004353268 पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7438052593 से कॉल आया. व्यक्ति ने खुद को शॉपिंग मैनेजर बताया.

उसने कहा कि आपका लकी ड्रॉ 2,65,000 लाख निकला है. अापका लकी ड्राॅ ऑनलाइन हो गया है. आप एटीएम एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भेजिए. आपको सरकार को 3100 रुपये पे करने के बाद आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा. 3100 सौ रुपये जमा करने के बाद आरबीआई बैंक के नाम से एक मैसेज आया तो विश्वास हो गया. पैसा लगने के बाद फिर मैसेज आया कि योर एकाउंट इज होल्ड पे पीपीसी चार्ज 15,600 हजार रुपये टू गेट टैक्स चार्ज एंड ऑटोमेटिक सक्सेसफुल इन योर अकाउंट. उसके बाद मैंने उससे कहा कि मैं इतना पैसा नहीं जमा कर सकता. तो उसने बोला यह लॉटरी है. सरकार को टैक्स देना पड़ता है. आप पैसा लगाएं वेसे ही आपके एकाउंट में पैसा आ जाएगा. इस तरह मैंने उसके झांसे में आया.

उसने मेरे से पैसा अपने अकाउंट नंबर मेरे मोबाइल में मोबाइल पे व्हाट्सएप पर भेजा कर मंगाया था. उसका अकाउंट नंबर सपन मंडल एसबीआई अकाउंट 33 4012 02736 आईएफएससी कोड एसबीआइएन 000608 है. जबकि दूसरा अकाउंट नंबर मोहम्मद शाहिद अकाउंट नंबर 33 2503 54324 एसबीआई आईएफएससी कोड एसबीआईइन 0006775 है. उस अज्ञात पर उचित कार्रवाई की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें