27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर : मैट्रिक में 398 और इंटर की परीक्षा में 36 परीक्षार्थी शामिल

सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान थे तैनात आरडीडी भी लेते रहे केंद्रों का जायजा देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन एक बजे तक 13 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की कॉमर्स, होम साइंस, आइआइटी, […]

सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान थे तैनात
आरडीडी भी लेते रहे केंद्रों का जायजा
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन एक बजे तक 13 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की कॉमर्स, होम साइंस, आइआइटी, आइटीएस, हेल, एमएइ, एसइसी, आरइटी, बीएडब्ल्यू व टीएटी विषय की परीक्षा में कुल 398 परीक्षार्थी शामिल हुए.
द्वितीय पाली में दिन के 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित इंटरमीडिएट की वोकेशनल विषय की परीक्षा में दो केंद्र जीएस हाइस्कूल देवघर एवं नालंदा एकेडमी मधुपुर पर क्रमश: 22 व 14 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है. जैक के निर्देश पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवान को ड्यूटी पर लगाया गया था. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरडीडीइ राज कुमार प्रसाद सिंह ने कई केंद्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया.
आज मैट्रिक में क्षेत्रीय भाषा व इंटर में कंपलसरी कोर लैंग्वेज विषय की परीक्षा
गुरुवार को प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक में अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संताली व उरावं विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में दिन के दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित इंटरमीडिएट में कंपलसरी कोर लैंग्वेज-आइएस संकाय में हिंदी-ए, हिंदी-बी, मातृभाषा एवं इंगलिश-ए विषय की परीक्षा होगी.
मैट्रिक में किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी शामिल हुए
पहले दिन 13 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र देवघर कॉलेज देवघर-42 परीक्षार्थी, एएस कॉलेज देवघर-57 परीक्षार्थी, आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर-52 परीक्षार्थी, जीएस हाइस्कूल देवघर-01 परीक्षार्थी, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर-19 परीक्षार्थी, संत जेवियर्स हाइस्कूल सातर-51 परीक्षार्थी, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर-05 परीक्षार्थी, एसकेपी विद्या विहार देवघर-52 परीक्षार्थी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर-03 परीक्षार्थी, नालंदा एकेडमी मधुपुर-66 परीक्षार्थी, मध्य विद्यालय तिलककला-50 परीक्षार्थी शामिल हुए. मधुपुर कॉलेज मधुपुर व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर परीक्षा केंद्र पर क्रमश: 04 व 01 परीक्षार्थी आवंटित किये गये थे. लेकिन, सभी परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें