31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर : स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर रैंक के लिए 34 भागों में बंटा शहरी क्षेत्र

देवघर : स्वच्छ भारत सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. मिशन में सफल होने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत लगा दी है. नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने रविवार को निगम सभागार में बैठक की. शहरी क्षेत्र को 34 भागों में बांट कर निगम कर्मियों के बीच दायित्व सौंपा गया. […]

देवघर : स्वच्छ भारत सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. मिशन में सफल होने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत लगा दी है. नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने रविवार को निगम सभागार में बैठक की.
शहरी क्षेत्र को 34 भागों में बांट कर निगम कर्मियों के बीच दायित्व सौंपा गया. क्षेत्र के अनुसार एक या एक से अधिक नोडल पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक व अाधा दर्जन वार्ड जमादार नियुक्त किये गये. सभी को अपने-अपने स्थानों पर गंभीरता से ध्यान देने को कहा गया है.
कोई भी त्रुटि हाेने पर संबंधित नोडल पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक दोषी माना जायेगा. उन पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता रवींद्रनाथ पांडेय, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित उर्फ टुल्लू, गोपाल महतो, मनीष भारद्वाज, सिटी मैनेजर, हिमांशु शेखर, सुधांशु शेखर, मंजू कुमारी, अभियंता समीर सिन्हा, वैदेही शरण आदि दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
एक नजर स्थान व नाेडल पदाधिकारी एवं सफाई निरीक्षक के नामों पर
जसीडीह रेलवे स्टेशन, जसीडीह बाजार, जसीडीह बस स्टैंड, जसीडीह कंपोस्ट पिट, जसीडीह सार्वजनिक शौचालय, रोहिणी हटिया कंपोस्ट पिट, रोहिणी पार्क कंपोस्ट पिट, कालीपुर सामुदायिक शौचालय में नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर और प्रफुल्ल चंद्र राय एवं सफाई निरीक्षक गोपाल महतो.
देवघर रेलवे स्टेशन, नंदन पहाड़ कमपोस्ट पिट, ऑफिसर कॉलोनी, साहेब पोखरा, हरदला कुंड, भुरभूरा जीवीपी, रांगा मोड़ जीवीपी, बैद्यनाथधाम में नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा एवं सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित और मनीष भारद्वाज
रेलवे स्टेशन, बिग बाजार, बैद्यनाथ गार्डेन, शांति कोठी में नोडल पदाधिकारी कौशल किशोर और जय शंकर साह एवं अजय कुमार पंडित सफाई और मनीष भारद्वाज निरीक्षक
सरकारी बस स्टैंड, टावर चौक, टीवी वार्ड, आजाद चौक, आंबे गार्डेन, देवघर हरिजन कॉलोनी, मीना बाजार में नोडल पदाधिकारी समीर सिन्हा और सुधांशु शेखर एवं अजय कुमार पंडित एवं मनीष भारद्वाज सफाई निरीक्षक प्राइवेट बस
स्टैंड में नोडल पदाधिकारी वैदेही शरण व सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडितट्रेकर स्टैंड, बाजार समिति, शिवगंगा सार्वजनिक शौचालय, शिवगंगा जीवीपी, सुरातिलौना पार्क पिट, चिर्ल्ड्रेंस पार्क कंपोस्ट पिट में नोडल पदाधिकारी श्रद्धानंद शाही एंव सफाई निरीक्षक मनीष भारद्वाज रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें