36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ताकते रहे असहाय, लेकिन मंत्री जी के जाते ही कर्मियों ने समेट लिये कंबल

सारठ बाजार : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को सारठ डाक बंगला परिसर में उज्ज्वला योजना के तहत 480 गरीब महिलाओं के बीच गैस सिलिंडर व गरीब असहाय वृद्धा, निशक्त, विधवा के बीच कंबल का वितरण किया. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के बीपीएल महिलाओं को मुफ्त […]

सारठ बाजार : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को सारठ डाक बंगला परिसर में उज्ज्वला योजना के तहत 480 गरीब महिलाओं के बीच गैस सिलिंडर व गरीब असहाय वृद्धा, निशक्त, विधवा के बीच कंबल का वितरण किया. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के बीपीएल महिलाओं को मुफ्त में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिया जा रहा है. कहा कि पहले सिर्फ दलित, आदिवासी, पिछड़ों को ही योजना का लाभ मिलता था.
लेकिन, अब प्रधानमंत्री जी ने सामान्य वर्ग के भी गरीब तबकों के लिए यह योजना लागू कर दिया है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के चार वर्ष के कार्यकाल में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल समेत विभिन्न क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, एमओ रामाशंकर प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयराम पौदार, विष्णु राय, भानू पेंटर,राजदीप कुमार, संजय मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
आधार व टीप निशान देकर इंतजार करते रहे जरूरतमंद
डाक बंगला परिसर में गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करना था. मंत्री रणधीर सिंह कुछ गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कर सीओ को शेष गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्देश देकर चले गये. लेकिन, मंत्री जी के निकलने के बाद कंबल वितरण काम बंद कर दिया गया.
अंचल कर्मी चार बोरा कंबल वापस अंचल कार्यालय ले गये. डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को प्रखंड में कंबल वितरण की सूचना पाकर दर्जनों गांव से जरूरतमंद पहुंचे थे. लेकिन, कुछ लोग तो कंबल लेकर चले गये पर दर्जनों लोगों को कंबल नहीं मिलने पर वे नाराज हो गये.
रामू माली, कार्तिक मांझी, झलकू पंडित, बनवारी पंडित, विनोद रवानी, रामचंद्र रजक, विभूति राउत, बसंत साह, मनेजर पंडित, सीता देवी, टूसो देवी, सुजीत च्रकवर्ती, मंसूर शेख, अर्जुन मंडल, कारू मिर्धा, राजकिशोर राउत, शंकर साह, विनोद साह, युगल मिर्धा, गोगरी मंडल, राम मंडल, शोभा मंडल, मुस्लिम साह, डोमन राउत, कृष्णनंद झा आदि ने बताया कि सूचना मिलने पर 11 बजे वे लोग कंबल लेने पहुंचे थे.
अंचलकर्मी ने कंबल देने के लिए आधार कार्ड व टीप निशान भी ले लिया. लेकिन, उन्हें कंबल नहीं दिया गया. लोगों ने कृषि मंत्री से कंबल दिलाने की मांग की है.
480 गरीबों के बीच किया गया गैस चूल्हा वितरण
दो-चार लाभुकों के बीच कंबल वितरण कर शेष को सीओ को दिये थे बांटने का निर्देश
कहते हैं सीओ
मंत्री जी के जाने के बाद ग्रामीण कंबल वितरण के दौरान धक्कामुक्की करने लगे. जिस कारण कंबल वितरण कार्यक्रम रोक दिया गया. जिससे आधार कार्ड लिया गया. उसे पंचायत स्तर पर भेज कर कंबल वितरण किया जायेगा.
साकेत कुमार सिन्हा, बीडीओ सह सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें