देवघर : कांवर यात्रा में बाबाधाम आये बिहार अंतर्गत सीवान के महिला कांवरिया हेवंती देवी (35) की मौत हो गयी. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति का नाम भरत सिंह है. सुल्तानगंज से कांवर लेकर हेवंती बाबाधाम आ रही थी. इसी क्रम में कांवरिया पथ में दुम्मा के समीप पहुंचते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
इसके बाद उसे दुम्मा स्वास्थ्य शिविर पहुंचाया गया. उस दौरान हेवंती अकेली थी. स्वास्थ्य शिविर के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हेवंती की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

