30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

16 सीटों पर 102 नामांकन दाखिल, देवघर में 12 व मधुपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में, बंटा सिंबल

देवघर : पांचवें व अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर नामांकन के सातवें दिन कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से बरहेट से हेमंत सोरेन (झामुमो), दुमका से डॉ लुइस मरांडी (भाजपा), गोड्डा से अमित मंडल (भाजपा), पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह (भाजपा), […]

देवघर : पांचवें व अंतिम चरण में संताल परगना की 16 सीटों पर नामांकन के सातवें दिन कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से बरहेट से हेमंत सोरेन (झामुमो), दुमका से डॉ लुइस मरांडी (भाजपा), गोड्डा से अमित मंडल (भाजपा), पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह (भाजपा), अशोक कुमार चौधरी (झामुमो), पाकुड़ से आलमगीर आलम (कांग्रेस), बोरियो से लोबिन हेंब्रम (झामुमो), ताला मरांडी (आजसू), महेशपुर से प्रो स्टीफन मरांडी (झामुमो), मिस्त्री सोरेन (भाजपा), महगामा से अशोक कुमार (भाजपा), दीपिका पांडेय सिंह (कांग्रेस), संजीव मिश्रा (झाविमो), जरमुंडी से बादल पत्रलेख (कांग्रेस), देवेंद्र कुंवर (भाजपा), डॉ संजय कुमार (झाविमो), संजयानंद झा (बसपा) शामिल हैं.

पांचवें चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन : 16 सीटों के लिए नामांकन का तीन दिसंबर को आखिरी दिन है. आखिरी दिन सारठ विधानसभा से मंत्री रणधीर कुमार सिंह-भाजपा से नामांकन दाखिल करेंगे. 4 को स्क्रूटनी होगी और छह दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. इस चरण के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.
हेमंत सोरेन को नामांकन में लगा एक घंटा : बरहेट सीट के झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन को साहिबगंज जिला समाहरणालय परिसर स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने में सोमवार को एक घंटा लग गया. हेमंत सोरेन के प्रस्तावक सिदो कान्हू मुर्मू के छठे वंशज रूपचांद मुर्मू बने थे. लेकिन वोटर लिस्ट में उनका क्रम संख्या नहीं मिलने के कारण निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में ऊहापोह की स्थिति बन गयी.
  • बरहेट से हेमंत, दुमका से डॉ लुइस, बोरियो से लोबिन, गोड्डा से अमित, सारठ से उदय शंकर, जरमुंडी से बादल, देवेंद्र ने भरे पर्चे
  • पांचवें चरण में आज नामांकन का अंतिम दिन, कल होगी स्क्रूटनी, छह तक नाम वापसी की तिथि, 20 को मतदान
बाद में रूपचंद मुर्मू का नाम दूसरे क्रम संख्या में मिला. श्री सोरेन हेलीकॉप्टर से 12:20 बजे पुलिस लाइन में उतरे थे. 12:30 बजे निर्वाची पदाधिकारी अनुज कुमार प्रसाद के कक्ष में नामांकन दाखिल करने के लिये प्रवेश किया. नामांकन दाखिल करने के बाद वे 1:28 बजे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से बाहर निकले.
  • देवघर में 12 व मधुपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में, बंटा सिंबल
  • चौथे चरण के लिए 16 सीटों पर 221 प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 221 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. इस दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. बगोदर से एक, गांडेय से दो, चंदनकियारी से दो, सिंदरी से एक, झरिया से एक और बाघमारा से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया.
अब मधुपुर सीट से 13, देवघर से 12, बगोदर से 12, जमुआ से 14, गांडेय से 12, गिरिडीह से 12, डुमरी से 15, बोकारो से 25, चंदनकियारी से 15, सिंदरी से 16, निरसा से आठ, धनबाद से 22, झरिया से 17, टुंडी से 13 और बाघमारा से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं.
देवघर में सबसे ज्यादा केंद्र अतिसंवेदनशील
रांची. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान होगा. इनमें 1013 अतिसंवेदनशील और 3113 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इनमें से चार धनबाद, निरसा और बाघमारा में 09-09 व झरिया में मात्र 10 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं.
सीट अतिसंवेदनशील संवेदनशील
मधुपुर 130 192
देवघर 154 228
बगोदर 93 176
जमुआ 49 209
गांडेय 48 157
गिरिडीह 84 73
डुमरी 151 147
बोकारो 133 154
चंदनकियारी 15 96
सिंदरी 36 224
निरसा 09 369
धनबाद 09 347
झरिया 10 310
टुंडी 82 215
बाघमारा 10 216

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें