29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर : 30 को बसंत पंचमी पर बाबा का चढ़ेगा तिलक

दिनकर ज्योति देवघर : माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी पर 30 जनवरी को बाबा का तिलक चढ़ाया जायेगा. वहीं तिलकोत्सव के 21 दिन बाद फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को शिवरात्रि के दिन बाबा की शादी होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा का तिलक चढ़ाने के लिए मिथिलांचलवासियों का […]

दिनकर ज्योति

देवघर : माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी पर 30 जनवरी को बाबा का तिलक चढ़ाया जायेगा. वहीं तिलकोत्सव के 21 दिन बाद फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को शिवरात्रि के दिन बाबा की शादी होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा का तिलक चढ़ाने के लिए मिथिलांचलवासियों का आगमन शुरू हो गया है. बसंत पंचमी को बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा होगी तथा अबीर-गुलाल चढ़ाया जायेगा. उन्हें विशेष भोग मालपुआ अर्पित किया जायेगा. इसके साथ ही फाल्गुन पूर्णिमा तक प्रतिदिन सुबह की पूजा में बाबा को अबीर-गुलाल चढ़ाया जायेगा.

बसंत पंचमी के दिन मंदिर का पट सुबह चार बजे खुलेगा. सुबह की विशेष पूजा सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा करेंगे. सरदार पंडा बाबा को अबीर व आम का मंजर चढ़ायेंगे. वहीं शाम करीब साढ़े छह बजे तिलकोत्सव पूजा शुरू होगी. लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में आचार्य श्रीनाथ पंडित व मंदिर उपचारक भक्तिनाथ की उपस्थिति में पंचोपचार विधि से पूजा की जायेगी. बाबा को आम का मंजर, अबीर, पंचमेवा, फल आदि नवैद्य चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही बाबा को मालपुआ का विशेष भोग लगाया जायेगा. इसके बाद बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में धूप-दीप दिखा कर मालपुआ का भोग लगाया जायेगा. इन सब अनुष्ठान के बाद बाबा की श्रृंगार पूजा शुरू होगी.

कहां-कहां से आयेंगे भक्त: तिलकोत्सव में बाबा पर तिलक चढ़ाने के लिए दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, झंझारपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया आदि जिलों से हजारों की संख्या में भक्त बाबाधाम पहुंचते हैं. तिलकोत्सव में शामिल होनेवाले भक्त अपने साथ गंगाजल, आम का मंजर, अबीर, लड्डू आदि सामान लाते हैं. बाबा पर अबीर चढ़ाने के बाद भैरव पूजा कर फाग गीत गाकर व अबीर खेल कर जश्न मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें