38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

#Transfer_Posting : कई मंत्रालयों में टॉप अधिकारियों का तबादला, संजीव रंजन होंगे नये सड़क परिवहन सचिव

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर कई अधिकारियों का तबादला किया. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव रंजन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. त्रिपुरा कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रंजन फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन हैं. इसे […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर कई अधिकारियों का तबादला किया. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव रंजन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. त्रिपुरा कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रंजन फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन हैं.

इसे भी देखें : ट्रांसफर-पोस्टिंग के खिलाफ कर्मी हड़ताल पर

उन्हें फिलहाल मंत्रालय में ओएसडी (आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त किया गया है. वह एक अप्रैल, 2019 को सचिव का पदभार संभालेंगे. वह युद्धवीर सिंह मल्लिक का स्थान लेंगे, जो इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं, एनएचएआई में रंजन का स्थान नागेंद्र नाथ सिन्हा लेंगे. सिन्हा राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम में प्रबंध निदेशक हैं. वह इस पद की भी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, रवींद्र पंवार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नये सचिव होंगे. वह राकेश श्रीवास्तव का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे. श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति तक पंवार मंत्रालय में ओएसडी होंगे. फिलहाल, वह गृह मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार हैं. रासायनिक हथियार समझौते पर राष्ट्रीय प्राधिकरण के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह गृह मंत्रालय में विशेष सचिव तथा वित्तीय सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे.

वरिष्ठ नौकरशाह रुओलखुमलेइन बुहरिल ग्रामीण विकास मंत्रालय में भूमि संसाधन विभाग में सचिव होंगे. वह अनंत कुमार सिंह का स्थान लेंगे, जो इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बुहरिल फिलहाल गृह मंत्रालय में अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय में सचिव हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी वेंकट रमेश बाबू राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक होंगे. वह फिलहाल आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं.

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रजनी सेखरी सिब्बल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में मत्स्यन विभाग में सचिव होंगी. राकेश कुमार वत्स को भारतीय चिकित्सा परिषद का महासचिव नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार हैं. वत्स की जगह धर्मेंद्र एस गंगवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे.गंगवार फिलहाल इसी पद पर संस्कृति मंत्रालय में अपनी सेवा दे रहे थे.

जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी ब्रज राज शर्मा गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव होंगे. वह फिलहाल इसी विभाग में विशेष सचिव हैं. नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव यदुवेंद्र माथुर उसी संगठन में विशेष सचिव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें