By Prabhat Khabar | Updated Date: Nov 15 2019 12:48PM
नयी दिल्ली : आलराउंडर शुभम शर्मा को बांग्लादेश में चल रहे इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिये चोटिल पार्थ राखड़े की जगह भारत अंडर-23 टीम में शामिल किया गया है. पार्थ गुरुवार को भारत और नेपाल के बीच ग्रुप बी के मैच के दौरान चौथे ओवर में चोटिल हो गये थे. उनकी उंगलियों में चोट लगी है .
भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता और उसका अगला मुकाबला शनिवार को बांग्लादेश से होगा. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने चोटिल पार्थ राखड़े के स्थान पर शुभम शर्मा को इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिये भारतीय टीम में शामिल किया है. '' आफ स्पिनर शुभम घरेलू टूर्नामेंटों में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अब तक 29 प्रथम श्रेणी और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं.