36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Parliament : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ना मैंने भाजपा छोड़ी है, ना भाजपा ने मुझे, पार्टी व्हिप का पालन करूंगा

4.25 PM : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ना मैंने भाजपा छोड़ी है और ना भाजपा ने मुझे, इसलिए पार्टी व्हिप का पालन करूंगा 4.15 PM : #NoConfidenceMotion कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप Congress issues three line whip to its MPs to be present in Lok Sabha for tomorrow’s […]

4.25 PM : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ना मैंने भाजपा छोड़ी है और ना भाजपा ने मुझे, इसलिए पार्टी व्हिप का पालन करूंगा

4.15 PM : #NoConfidenceMotion कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप


4.00 PM : अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करेगी आम आदमी पार्टी, जारी किया व्हिप

3.00 PM : संसद में कल अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का साथ देगी शिवसेना, जारी किया व्हिप

2.40 PM : राज्यसभा में आनंद शर्मा ने कहा, पिछले दो सालों में रिकॉर्ड पैसा देश से बाहर गया है, आप तो स्विस बैंक से पैसा लाकर लोगों के खाते में जमार करा थे, क्या हुआ उसका?

2.35 PM : संसद में कल अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का साथ देगी शिवसेना : पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सूत्र

2.00 PM : अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन के लिए अमित शाह ने की उद्धव ठाकरे से बात : सूत्र


1.07 PM : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि कल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान देखते हैं कौन सी क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के साथ आती हैं

1.00 PM : मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस ने संसद से वाकआउट किया


12. 20 : मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री ने लोकसभा में कहा, सोशल मीडिया पर ‘फेक न्यूज’ के कारण होती है हिंसा, दोषियों पर कार्रवाई होगी

11. 30 AM : अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का निर्णय उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद

In democracy, voice of the Opposition should be heard first even if it consists of one person. Even we (Shiv Sena) will speak when it is required. During voting, whatever Uddav Thakachey directs us, we will do: Sanjay Raut, Shiv Sena on #NoConfidence motion pic.twitter.com/rnAVQLwvfo

— ANI (@ANI) July 19, 2018

11.25 AM : YSRCP के सांसदों ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया


11.15 AM : लोकसभा में मॉब लिंचिंग को लेकर जयंत सिन्हा का विरोध, हंगामा

11.00 AM :कांग्रेस सांसदों ने किसानों के अधिकारों की मांगों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जायेगा. कल भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया था, वहीं टीएमसी ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया था. कल टीडीपी और कांग्रेस ने स्पीकर के सामने अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयी थी जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया था.

इस प्रस्ताव पर वोटिंग भी होगा. आज ऐसी खबर आ रही है कि शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के समय संसद का वाकआउट करेगी. इस संबंध में निर्णय करने के लिए संजय राउत आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. राउत का कहना है कि आज देश में सरकार के प्रति लोगों का विश्वास घटा है और एक मजबूत विपक्ष सामने खड़ा है.

भाजपा ने उम्मीद जतायी है कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाले मत विभाजन में सरकार को 314 सांसदों का समर्थन मिलेगा. पार्टी नेताओं के आकलन के मुताबिक सरकार को राजग के घटक दलों के अलावा अंबुमणि रामदास की अगुवाई वाले पीएमके और राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी पक्ष से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है. हालांकि शेट्टी और रामदास अब राजग में शामिल नहीं हैं , इसके बावजूद सरकार को उम्मीद है कि वे मत विभाजन के दौरान प्रस्ताव का विरोध करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को लोकसभा में 314 सदस्यों का समर्थन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें