32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत में विधवा पुनर्विवाह को मिली कानूनी मान्यता

नयी दिल्ली : 16 जुलाई का दिन भारत में विधवाओं के लिए समाज में फिर से स्थापित होने का अवसर लेकर आया. दरअसल 159 साल पहले आज ही के दिन भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली थी. अंग्रेज सरकार से इसे लागू करवाने में समाजसेवी ईश्वरचंद विद्यासागर का बड़ा योगदान था. उन्होंने अक्षय […]

नयी दिल्ली : 16 जुलाई का दिन भारत में विधवाओं के लिए समाज में फिर से स्थापित होने का अवसर लेकर आया. दरअसल 159 साल पहले आज ही के दिन भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली थी. अंग्रेज सरकार से इसे लागू करवाने में समाजसेवी ईश्वरचंद विद्यासागर का बड़ा योगदान था. उन्होंने अक्षय कुमार दत्ता के सहयोग से विधवा विवाह को हिंदू समाज में स्थान दिलवाने का काम शुरू किया. विद्यासागर ने अपने बेटे का विवाह भी एक विधवा से ही किया था. इस अधिनियम से पहले हिंदू समाज में उच्च जाति की विधवा महिलाओं को विधवा होने के बाद दोबारा शादी की इजाजत नहीं थी.

16 जुलाई के नाम पर इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1661 : स्वीडिश बैंक ने यूरोप में पहला नोट जारी किया.

1790 : अमेरिकी कांग्रेस ने कोलंबिया की स्थापना की.

1798 : अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा विभाग बना.

1856 : हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली.

1890 : पार्किंसन नाम के एक डॉक्टर ने पार्किंसन बीमारी के बारे में अपनी जांच पूरी की. उन्हीं के नाम पर बीमारी का नाम पार्किंसंस रखा गया.

1925 : इराक में राजा फैसल ने बगदाद में पहली संसद स्थापित की.

1925 : नेशनल जियोग्राफिक ने पहली बार समुद्र के भीतर के दृश्यों की प्राकृतिक रंगीन फोटो निकाली.

1945 : अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया.

1951 : नेपाल को ब्रिटेन से आजादी मिली.

1969 : बज एल्ड्रिन ने चंद्रमा पर पहला कदम रखा.

1990 : यूक्रेन ने स्वतंत्रता की घोषणा की.

1999 : जॉन एफ केनेडी के पुत्र जॉन एफ केनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु.

2003 : पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इस्राइल को 2005 तक मान्यता देने पर राजी.

2006 : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित.

2007 : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद को धन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया.

2015 : वैज्ञानिकों ने प्लूटो ग्रह की नजदीकी तस्वीरें जारी कीं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें