28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पाकिस्तान की आपत्तियों को दरकिनार कर पीएम मोदी को मिला सऊदी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’

नयी दिल्ली : मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया है. विदेशों से कैसलेस लेन-देन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यूएइ में रुपे कार्ड (Rupay Card) लांच किया. इतना ही नहीं, […]

नयी दिल्ली : मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया है. विदेशों से कैसलेस लेन-देन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यूएइ में रुपे कार्ड (Rupay Card) लांच किया. इतना ही नहीं, उन्होंने यूएइ के क्राउन प्रिंस के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट भी जारी की.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 6 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के छह देशों ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. विशेषज्ञ कहते हैं कि यह बताता है कि भारत जिस रास्ते पर बढ़ रहा है, दुनिया उसकी कद्र कर रही है. ज्ञात हो कि सऊदी अरब ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सउद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 अप्रैल, 2016 में दिया था.

प्रधानमंत्री को अब तक मिले सम्मान

-पीएम मोदी को अफगानिस्तान का ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्ला खान पुरस्कार 4 जून, 2016 को मिला.

-फिलीस्तीन ने ग्रैंड कॉलर ऑफ फिलीस्तीन का अवॉर्ड 10 फरवरी, 2018 को दिया था.

-दक्षिण कोरिया का सियोल शांति पुरस्कार 24 अक्टूबर, 2018 को मिला.

-रूस का सबसे बड़ा सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयूज अवॉर्ड 12 अप्रैल, 2019 को मिला.

-मालदीव का ऑर्डर ऑफ निशानिजुद्दीन पुरस्कार 8 जून, 2019 को पीएम मोदी को दिया गया.

इन्हें भी मिल चुका है यूएइ का सर्वोच्च सम्मान

-2007 में ऑर्डर ऑफ जायेद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिला.

-2010 में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की महरानी एलिजाबेथ द्वितीय को मिला था.

-2018 में ऑर्डर ऑफ जायेद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को मिला.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें