28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी को केजरीवाल का जवाब- हमने अनेक काम किये, आपने 5 साल में क्या किया- जुमलेबाज़ी?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का गुरुवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी-अनेक काम किये… आपने 5 साल में क्या किया- भाषण, विदेश भ्रमण और जुमलेबाज़ी? और कुछ? इसीलिए आज […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का गुरुवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी-अनेक काम किये… आपने 5 साल में क्या किया- भाषण, विदेश भ्रमण और जुमलेबाज़ी? और कुछ? इसीलिए आज आप फ़र्ज़ी और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांग रहे हो… दिल्ली वालों ने कल आपसे तीन सवाल पूछे थे. उनके आपके पास जवाब नहीं हैं…

आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने आप पर हमला किया था और कहा था कि दिल्ली सरकार चलाने वालों के नाकामपंथी मॉडल ने दिल्ली में न सिर्फ अराजकता फैलाई, बल्कि लोगों के साथ विश्वासघात भी किया है. उन्होंने कहा कि चार मॉडल हैं – ‘नामपंथी’ (वंशवादी राजनीति), ‘वामपंथी’ (वाम राजनीति) और ‘दमनपंथी’ (गुंडागर्दी) और ‘विकासपंथी’ (विकास में विश्वास रखने की राजनीति), लेकिन दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां हमने पांचवें मॉडल को देखा है.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने ‘नाकामपंथी’ (प्रदर्शनहीनता व बहानेबाजी की राजनीति) देखा है जिसने अराजकता पैदा की और देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया. ‘आप’ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली शासन का नाकामपंथी मॉडल देख रही है. लोग यहां देश बदलने आए थे लेकिन खुद बदल गये. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन दिया और भारत के दुश्मनों को मजबूत किया.”

आप सरकार के संदर्भ में ‘‘नाकामपंथी” की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मतलब है दिल्ली के अस्पतालों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अनुमति नहीं देना. उन्होंने कहा कि इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कर भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया. उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई हमेशा महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा थी, लेकिन अब विपक्ष इस पर सरकार को नहीं घेर पाता है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें