32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मुहर्रम में विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

दरभंगा : मुहर्रम पर्व को ले पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टिकोण से सोमवार को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार कर रहे थे. पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च पंडासराय, […]

दरभंगा : मुहर्रम पर्व को ले पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टिकोण से सोमवार को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार कर रहे थे. पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च पंडासराय, बाकरगंज, उर्दू बाजार, आयकर चौराहा, बेला मोड़ होते हुए वापस लौटी. मार्च में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, लहेरियासराय, बहादुरपुर थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे.

तारडीह. क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन तथा सकतपुर थाना ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. ककोढ़ा, महिया, ठेंगहा, नदियामी, मछैता आदि जगहों पर फ्लैग मार्च के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी. इसमें बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ अशोक कुमार यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष बड़कू हंसदा आदि शामिल थे. मालूम हो कि सकतपुर थाना से क्षेत्र के आठ अखाड़ों ने लाइसेंस लिया है.
मुहर्रम की पूर्व संध्या पर हुआ चौकी मिलान : मनीगाछी. मुहर्रम की पूर्व संध्या पर मनीगाछी में राजे एवं बलौर के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चौकी मिलान शांति पूर्वक किया गया. राजे में मो. मजलूम, मो. नूर ने बताया कि मंगलवार को ताजिया मिलान किया जाएगा. आज की चौकी मिलान में मो. यूनुस‌, मो. आलम, मो. इस्लाम, विम‌ल, मो. इरफान, असलम सहित कई लोग शांति व्यवस्था में लगे दिखे. वहीं पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद थी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात: दरभंगा. मुहर्रम पर्व को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. मुहर्रम दसवीं के जुलूस व अखाड़ा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इस क्रम में विवादास्पद बयान देने वाले कतिपय धार्मिक संस्थानों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
सूचना तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थलों पर सशस्त्र बल के साथ वरीय दंडाधिकारी निगरानी कर रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र सहित संपूर्ण जिला क्षेत्र में स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए लगभग 500 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात किये गये है. जिला के अतिसंवेदनशील स्थलों पर किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल नियंत्रण के लिए क्यूआरटी तैनात है. साथ ही समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष व कोतवाली ओपी में सहायक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 240600 है. इस नंबर पर विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है.
डीएम व एसएसपी कर रहे मॉनिटरिंग: जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विधि व्यवस्था संधारण में पूरी तत्परता से लगने का निर्देश दिया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबूराम स्वयं पूरे विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं. मुहर्रम ड्यूटी में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है सभी लाइसेंसी अखाड़ा लाईसेंस पर दर्शाये गये मार्ग से होकर किलाघाट, मिलान चौक होते हुए कर्बला तक जायेंगे. इसके उपरांत इसी मार्ग से वापस लौट जायेंगे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें