36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए ऑनलाइन एप लांच

दरभंगा : जिले में मातृ मृत्यु दर कम करने को लेकर डीएमसी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को बैठक हुई. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, डीएमसी प्राचार्य डॉ एचके झा, सीएस डॉ अमरेन्द्र नारायण झा व अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद इसमें शामिल हुये. जानकारी दी गयी कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये वान्डर एप की […]

दरभंगा : जिले में मातृ मृत्यु दर कम करने को लेकर डीएमसी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को बैठक हुई. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, डीएमसी प्राचार्य डॉ एचके झा, सीएस डॉ अमरेन्द्र नारायण झा व अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद इसमें शामिल हुये. जानकारी दी गयी कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये वान्डर एप की शुरुआत की गयी है.

यह फिलहाल बेनीपुर व भागलपुर में शुरु की गयी है. इस ऐप में मेडिकल कॉलेज व पीएचसी के चिकित्सक, आशा, एएनएम व अधिकारी को जोड़ा जायेगा. इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी सूचना चिकित्सकों व कर्मियों को यह ऐप देगी. चिन्हित गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति होने पर ऐप से जुड़े सभी चिकित्सकों व कर्मियों को एर्लट किया जायेगा.

ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा. सीएस डॉ झा ने कहा कि बिहार में पहली बार इस ऐप को लॉच किया गया है. दिसंबर माह तक इसे पूरे प्रमंडलीय में शुरु कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर प्रखंड से 31 सौ एवं बेनीपुर से तीन हजार पच्चास गर्भवती माताओं का हैल्थ डाटा तैयार किया जा चुका है. मौके पर शिशु विभागाध्यक्ष डॉ केएन मिश्रा एवं गायनी विभाग के चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें