36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गर्मी का कहर जारी, तेजाबी धूप से हो रही परेशानी

प्रशासन के आदेश के बाद भी झुलसाती धूप में काम करते रहे बेवश मजदूर पशु-पक्षियों के जीवन पर आफत दरभंगा : गर्मी का कहर लगातार जारी है. सूर्यदेव राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहे. तेजाबी धूप व लगातार चल रहे लू के थपेड़ों से जनजीवन झुलस रहा है. तापमान 42 डिग्री के […]

प्रशासन के आदेश के बाद भी झुलसाती धूप में काम करते रहे बेवश मजदूर

पशु-पक्षियों के जीवन पर आफत

दरभंगा : गर्मी का कहर लगातार जारी है. सूर्यदेव राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहे. तेजाबी धूप व लगातार चल रहे लू के थपेड़ों से जनजीवन झुलस रहा है. तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान भी चढ़ता जा रहा है. इससे आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक को राहत नहीं मिल रही. बुधवार को हालांकि धूप-छांव का खेल चलता रहा, लेकिन तापमान में कमी नहीं आयी. इंसान से लेकर पशु-पक्षियों तक के हलक सूख रहे हैं. इस पर बिजली की आंखमिचौनी कोढ में खाज साबित हो रही है.

उल्लेखनीय है कि करीब 15 दिनों से तापमान में लगातार उछाल आता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक का अनुमान भी फेल हो रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. घर में पूरे दिन लोग कैद रहते हैं. यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. लोग घर से दिन में कम ही निकले. लिहाजा सड़कें सूनी रही. हालांकि जिला प्रशासन ने प्रचंड गर्मी से लोगों को बचाने के लिए अपने प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा की धारा 144 आगामी 22 जून तक के लिए लगा दिया है.

बावजूद अधिकांश जगहों पर पेट की आग बुझाने के लिए मजदूर काम करते नजर आए. भरी दोपहरी में शहर के विभिन्न हिस्सों में मजबूर लोग झुलसते हुए काम करते रहे. इधर, झुलसाती धूप से शरीर को बचाने के लिए महिला व लड़कियां जहां चेहरे को ढंककर आवागमन करती दिखी, वहीं पुरुषों ने छाता या गमछा का सहारा लिया. बावजूद राहत नहीं मिल रही थी. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग जूस व शीतल पेय की दुकानों पर जमा नजर आये.

गर्मी का आलम यह रहा, चापाकल व लीकेज पाइप से निकलते पानी से पशु-पक्षी जगह-जगह अपनी प्यास बुझाते नजर आए. बुधवार की सुबह से जैसे-जैसे मौसम बदलता गया. अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस के करीब दोपहर में पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी तीन दिन और गर्मी झेलनी पड़ने के आसार हैं. वैसे 22 एवं 23 जून से बारिश के आसार बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें