20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बहेड़ी से आज होगी उज्ज्वला प्लस योजना की शुरुआत

दरभंगा/बहेड़ी : बहेड़ी के शांतिनायक हाइस्कूल परिसर में शुक्रवार को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी संयुक्त रुप से इस योजना का शुभारंभ करेंगे. […]

दरभंगा/बहेड़ी : बहेड़ी के शांतिनायक हाइस्कूल परिसर में शुक्रवार को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी संयुक्त रुप से इस योजना का शुभारंभ करेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम से जुड़े जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा व हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने गुरुवार को स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान श्री झा ने बताया कि पूरे देश में 20 अप्रैल को 15 हजार एलपीजी पंचायत लगायी जायेगी.

इसमें एक हजार पंचायत अकेले बिहार में लगेगी. बिहार में कुल दो करोड़ 29 लाख परिवारों में एक करोड़ 98 लाख परिवार एलपीजी गैस के उपयोग से वंचित हैं. वर्ष 2017 में इस योजना से 32 लाख परिवार लाभान्वित हुए. दूसरे चरण में शेष बचे हुए परिवार को इसका लाभ देने की योजना केंद्र सरकार ने बनायी है. कहा कि दूसरे चरण में बिहार के 635 गांवो में 66293 परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने की योजना है. इसी को लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज बहेड़ी से होगा. बताया कि योजना है

कि स्थानीय प्रशासन एवं जन भागीदारी से जिले में वंचित सभी परिवार को एक महीने के भीतर गैस का कनेक्शन दे दिया जाये. जिन लाभुकों के पास आवश्यक अभिलेख की कमी होगी, प्रशासन उसे लगे हाथों कागजात उपलब्ध करायेगा. इधर, सभा स्थल की तैयारी का जायजा लेने दरभंगा जोन के आइजी पंकज कुमार दराद एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त सचिव संदीप पौंड्रिक गुरुवार को कार्यक्रम स्थाल पर पहुंचे.

बहेड़ी से आज
उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मंच, दर्शक दीर्घा, वीआइपी एवं जनसामान्य के प्रवेश द्वार समेत हेलीपैडों का निरीक्षण करते हुए शेष बची व्यवस्था रातो रात पूरा करने का निर्देश आइजी ने दिया.
सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र
प्रधान व रामविलास पासवान रहेंगे मौजूद
जिले में वंचित सभी परिवारों को एक महीने के भीतर मिलेगा गैस का कनेक्शन : संजय झा
सभा स्थल पर विचार-विमर्श कर रहे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, विधायक अमरनाथ गामी व अन्य.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें