27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिरौल में भोज खाने से दो हजार लोग बीमार

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में श्राद्ध का भोज खाने से दो हजार से अधिक लोग बीमार हो गये हैं. इसको लेकर पोखराम गांव में हड़कंप मच गया है. बीमार लोगों का ग्रामीण स्थानीय स्तर पर इलाज करवा रहे हैं. समचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना तक नहीं थी. […]

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में श्राद्ध का भोज खाने से दो हजार से अधिक लोग बीमार हो गये हैं. इसको लेकर पोखराम गांव में हड़कंप मच गया है. बीमार लोगों का ग्रामीण स्थानीय स्तर पर इलाज करवा रहे हैं. समचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना तक नहीं थी. लोग मांसपेशी व शरीर के जोड़ों में दर्द से परेशान हैं. साथ ही सभी को बुखार भी हो गया है.

बताया जाता है कि पोखराम गांव निवासी फूलो चौधरी की पत्नी का निधन पिछले दिनों हो गया था. उनके श्राद्ध कर्म पर भोज का आयोजन किया गया. इसमें
बिरौल में भोज…
गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया था. यह गांव जिले के सबसे बड़े गांव में शुमार है. ग्रामीणों के अनुसार
, करीब तीन हजार लोग भोज खाने पहुंचे थे. भोज खा कर घर पर जाने के लगभग दो घंटे के बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी. सभी के मांशपेशियों व जोड़ों में दर्द शुरू हो गया. बुखार भी आ गया. पीड़ितों ने रात में स्थानीय स्तर पर दुकान से दवा मंगा कर खायी, बावजूद उनका दर्द कम नहीं हुआ. अभी भी लोग इस समस्या से पीड़ित हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि भोज में परोसी गयी दही खाने से यह समस्या हुई है. आक्रांत लोगों में मनोज झा (42), गौरीशंकर चौधरी (62), इंद्रकुमार चौधरी (45), राकेश चौधरी (42), दुखो चौधरी (50), पुनीत ठाकुर (50), मुकेश चौधरी (40), मदन ठाकुर (40), श्रीराम चौधरी (36), कारी चौधरी (52), कमलेश चौधरी (60) व सरोज ठाकुर सहित दो हजार से अधिक लोग शामिल हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. लोगों का कहना है कि बाजार से मंगायी गयी दही खाने से सभी की यह हालत हो गयी है. इधर, आयोजक फूलो चौधरी ने बताया कि सुपौल बाजार से श्राद्ध कार्यक्रम के लिए दो कंपनियों की ही दही मंगायी गयी थी.
मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ गंगानाथ ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मेडिकल टीम भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह महामारी नहीं है. संक्रामक रोग फैलने पर ही टीम भेजी जाती है.
पोखराम गांव में हुई घटना
बुखार व मांसपेशियों में दर्द से हैं पीड़ित
श्राद्ध कर्म के भोज में शामिल हुए थे सभी
दही को वजह मान रहे गांववासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें