33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तृणमूल नेता की पीट कर हत्या

हुगली : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. खानकुल थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हरीशचौक […]

हुगली : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. खानकुल थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हरीशचौक में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास 55 साल के मनोरंजन पात्रा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी’.

इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले में राज्‍य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मार कर और बम फेंक कर हत्‍या कर दी गयी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब हर दिन की तरह वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने शनिवार को उन पर हमला किया.
तीन व्यक्तियों को मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया है’ एक तृणमूल समर्थक ने दावा किया कि पात्रा को कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
वहीं गुरुवार रात राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला बीजेपी नेता की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. बीजेपी नेताओं ने बताया कि बीजेपी की महिला नेता सरस्वती दास उत्तर 24 परगना के हन्नीबल में अमलानी ग्राम पंचायत में सक्रिय कार्यकर्ता थीं. सरस्वती दास (42) की हत्या का आरोप बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें