31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मालदा से झारखंड भेजे जा रहे थे जाली नोट

मालदा : झारखंड में तस्करी किये जाने से पहले छापामारी करके पश्चिम बंगाल पुलिस ने सात लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया. रविवार तड़के मालदा जिले के मानिकचक थाने के एनायतपुर इलाके में यह कार्रवाई की गयी. आरोपी के पास से बरामद सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. […]

मालदा : झारखंड में तस्करी किये जाने से पहले छापामारी करके पश्चिम बंगाल पुलिस ने सात लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को दबोच लिया. रविवार तड़के मालदा जिले के मानिकचक थाने के एनायतपुर इलाके में यह कार्रवाई की गयी. आरोपी के पास से बरामद सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. छापामारी की भनक लगते ही एक अन्य तस्कर इलाके से भाग निकला. उसकी खोज की जा रही है.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलवर हुसैन (25) है. उसका घर कालियाचक थाने के चरिअनंतपुर इलाके के पीरपुर गांव में है. आरोपी के पास से दो-दो हजार रुपये के 350 जाली नोट जब्त किये गये. पुलिस ने बताया कि मानिकचक से जाली नोट तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर रविवार तड़के मानिचक थाना पुलिस ने छापा मारा.
थाने के ओसी देवब्रत चक्रवर्ती की अगुवाई में एनायतपुर इलाके में पुलिस ने एक बाइक को पकड़ा. उस बाइक पर दो युवक सवार थे. पूछताछ में शक होने पर तलाशी ली गयी. बाइक की डिक्की से नकली नोटों की खेप मिली. मौका पाकर दूसरा बाइक सवार भागने में कामयाब हो गया. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी ये नकली नोट सीमा पार से लाया था.
मानिकचक में गंगा नदी के उस पार स्थित झारखंड में नोट तस्करी करने की योजना थी. पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि नकली नोट तस्कर अब जलमार्ग को इस्तेमाल करना चाहते है. आरोपी दिलवर हुसैन को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें