37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीएससी संचालक को गोली मार 1.50 लाख लूटे

गांडेय : गांडेय में संचालित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने बुधवार की सुबह दस बजे धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने केंद्र के संचालक के पैर में गोली मार कर केंद्र से लगभग 1.50 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप व एक मोबाइल लूट लिया. दिनदहाड़े इस […]

गांडेय : गांडेय में संचालित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने बुधवार की सुबह दस बजे धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने केंद्र के संचालक के पैर में गोली मार कर केंद्र से लगभग 1.50 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप व एक मोबाइल लूट लिया.

दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गिरिडीह-महेशमुंडा मुख्य मार्ग की ओर फरार हो गये़ बताया जाता है कि सीएससी संचालक पवन कुमार गुप्ता बुधवार की सुबह बैंक से नकदी निकालने के बाद वापस केंद्र पहुंचे थे. अभी केंद्र को खोलकर पवन ने तीन-चार ग्राहकों का काम किया था. इसी बीच 10 बजे अचानक मुंह में सफेद गमछा बांधे चार अपराधी केंद्र पर आ धमके. अपराधियों ने उठने को कहा और पूछा की पैसा कहां है. इसी बीच एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाला और पवन के पैर में गोली मार दी.
घायल पवन के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधियों ने दराज में रखे लगभग 1.50 लाख रुपये निकाल लिये. इसके अलावा मोबाइल व लैपटॉप लेकर चलते बने. पवन का कहना है कि अपराधियों की संख्या पांच थी. दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों में से चार सेंटर में दाखिल हुए थे, वहीं एक अपराधी केंद्र के बाहर ही खड़ा था.
गांडेय थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए गिरिडीह पहुंचाया़ नवजीवन नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि जांघ में गोली फंस जाने के कारण गंभीरावस्था में सीएसपी संचालक को धनबाद रेफर कर दिया गया है़
डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना : सूचना पाकर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद, महिला थाना से ललिता कुजूर समेत कई पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ इस दौरान घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से जानकारी ली़ जांच के क्रम में घटनास्थल से एक खोखा, चांदी का लॉकेट व रूमाल बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें