27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : पीएम के निजी सचिव के भाई के खाते से एक लाख निकाले, डोरंडा थाना की महिला मुंशी ने पीड़ित से की बदतमीजी

रांची :आकाशवाणी के अनाउंसर तथा प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई ओली मिंज के खाता से साइबर अपराधियों ने 50-50 हजार रुपये कर एक लाख रुपये निकाल लिये. इसकी जानकारी मिलने के बाद ओली मिंज सबसे पहले साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये. उन्हें वहां बताया गया कि साइबर थाना में दाे […]

रांची :आकाशवाणी के अनाउंसर तथा प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई ओली मिंज के खाता से साइबर अपराधियों ने 50-50 हजार रुपये कर एक लाख रुपये निकाल लिये.

इसकी जानकारी मिलने के बाद ओली मिंज सबसे पहले साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये. उन्हें वहां बताया गया कि साइबर थाना में दाे लाख या उससे अधिक की ठगी की प्राथमिकी दर्ज की जाती है.
इसके बाद वह सुखदेवनगर थाना पहुंचे. यहां उनसे कहा गया कि अाप जिस क्षेत्र में रहते हैं, उस इलाके के थाने में प्राथमिकी दर्ज करायें.
फिर वह जगन्नाथपुर थाना गये, लेकिन वहां भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. ओली मिंज डोरंडा थाना क्षेत्र के बंधु नगर, बिरसा चौक के पास रहते है़ं अंत में वह डोरंडा थाना गये, जहां की महिला मुंशी उनके साथ बदतमीजी से पेश आयी़ मुंशी ने थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह से उन्हें मिलने नहीं दिया.
परेशान होकर ओली मिंज ने वहां बैठे एक पुलिस अधिकारी को बताया कि मेरा भाई प्रधानमंत्री का निजी सचिव है, लेकिन इतनी छोटी-छोटी बात के लिए मैं उन्हें क्याें फोन करूं. इसके बाद वह डोरंडा थाना से निराश होकर अपने घर लौट आये़
चार थानों का लगाया चक्कर, फिर भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी, निराश होकर घर लौटे
एसएसपी के आदेश का भी पुलिसकर्मियों पर असर नहीं
कुछ दिन पहले एसएसपी अनीश गुप्ता ने क्राइम मीटिंग की थी और सभी थाना प्रभारियाें को निर्देश दिया था कि साइबर ठगी के शिकार भुक्तभोगी जिस थाना क्षेत्र में रहते हैं, उसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाये़ ऐसा नहीं करने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई हाेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें