23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : अमित टोपनो की हत्या की जांच कराये सरकार

रांची : युवा पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अमित टोपनो की हत्या के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय कैंपस से अलबर्ट एक्का चौक तक मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला़ अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता जेरोम जेराल्ड कुजूर ने कहा कि अमित टोपनो ने पत्थलगड़ी व कोचांग मुद्दे पर […]

रांची : युवा पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता अमित टोपनो की हत्या के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय कैंपस से अलबर्ट एक्का चौक तक मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला़ अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता जेरोम जेराल्ड कुजूर ने कहा कि अमित टोपनो ने पत्थलगड़ी व कोचांग मुद्दे पर काफी काम किया था़
उनकी हत्या इनसे जुड़ी प्रतीत होती है़ सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कराये और दोषियों को कड़ी सजा दिलाये, ताकि अमित की आत्मा को शांति मिले और पत्रकारिता से जुड़ने की इच्छा रखनेवाले युवा इस घटना से हतोत्साहित न हों.
दयामनी बारला ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने नागरिकाें को सुरक्षा देने में विफल रही है़ हर दिन हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं. फिर भी सरकार सुशासन का राग अलाप रही है. सिर्फ अमित ही नहीं, हर आपराधिक घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए़
इस कैंडल मार्च में मेघनाथ, सुशांतो मुखर्जी, टीएसी सदस्य रतन तिर्की, आतेन टोपनो, बीजू टोप्पो, अनिल अंशुमन, ललित मुर्मू, फादर स्टैन स्वामी, वासवी, सिराज दत्ता, जेवियर कुजूर, नदीम खान, स्टालिन, सुदीप तिग्गा, राकेश रोशन किड़ो, दीपक बाड़ा, रोजालिया तिर्की, ज्योति लकड़ा, कुलदीप तिर्की व अन्य शामिल थे़
ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम ने की हत्या की निंदा, कहा : साधारण हत्या का मामला नहीं
ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम की झारखंड कमेटी की राजधानी में बैठक हुई. इसमें युवा आदिवासी पत्रकार अमित टोपनो की हत्या का विरोध किया गया. फोरम का मानना है कि यह साधारण हत्या का मामला नहीं है. पिछले दिनों अमित टोपनो ने पत्थलगड़ी व कोचांग दुष्कर्म कांड के कई पहलुओं को उजागर किया.
वह जनविरोधी शक्तियों को बेनकाब करनेवाले थे. उसकी हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. फोरम ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का भी समर्थन किया. मौके पर पूर्व विधायक विनोद सिंह, फैसल अनुराग, श्रीनिवास, मेघनाथ, बशीर अहमद, नदीम खान, अजय कंडुलना, सुदामा आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें