28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : 20 लाख के गांजा के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

गांजा की खेप पहुंचाने के लिए तीनों को मिलनेवाले थे 50 हजार रुपये गिरफ्तार किये गये लोग डोरंडा के मणि टोला निजाम नगर के रहनेवाले हैं रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा टियागो (जेएच 01सीयू-7457) पर 19 बंडलों में 62 किलोग्राम गांजा के साथ महिला सहित […]

  • गांजा की खेप पहुंचाने के लिए तीनों को मिलनेवाले थे 50 हजार रुपये
  • गिरफ्तार किये गये लोग डोरंडा के मणि टोला निजाम नगर के रहनेवाले हैं
रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा टियागो (जेएच 01सीयू-7457) पर 19 बंडलों में 62 किलोग्राम गांजा के साथ महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गये लोगों में रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मणि टोला, निजाम नगर निवासी तनवीर आलम, आसिफ इकबाल व एक महिला शामिल हैं. बरामद गांजा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जाती है.
वे लोग गांजा लेकर ओड़िसा के राउरकेला से टाटा के रास्ते धनबाद जा रहे थे. गांजा की खेप उन्हें धनबाद पहुंचानी थी. गांजा पहुंचाने पर उन्हें 50 हजार रुपये मिलते. यह जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकाराें को दी़
पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो भगाने लगे कार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रांची के ग्रामीण इलाकों में पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान जमशेदपुर से आ रही एक कार को पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही कार चालक ने पूरी स्पीड के साथ कार को भगाना शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने एक किलोमीटर पीछा कर कार को ओवरटेक किया और कार में बैठे हुए लोगों को सरेंडर करने की हिदायत दी. कार में एक महिला सहित तीन लोग बैठे हुए थे. तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जब कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें 19 बंडलों में लगभग 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया़
राउरकेला से लेकर धनबाद जा रहे थे गांजा, चेकिंग से बचने के लिए महिला को साथ रखते थे
रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोग गांजा पहुंचाने का काम करते थे. यह लोग महिला को इसलिए साथ रखते थे, ताकि अगर कहीं पुलिस चेकिंग करें तो महिला को देख कर उन्हें जाने दे. पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें तनवीर आलम और आसिफ इकबाल शामिल हैं. पकड़ी गयी महिला दोनों की रिश्तेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें