27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नौकरी का झांसा देकर भाजपा जिलाध्यक्ष की पुत्री से ठगी

देवघर : भाजपा जिलाध्यक्ष पुरनदाहा मुहल्ला निवासी दिवाकर कुमार गुप्ता की पुत्री वर्षा कुमारी को नेस्ले कंपनी में फूड इंजीनियर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 44250 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में वर्षा ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है और कार्रवाई की मांग की. जिक्र है कि वर्षा ने […]

देवघर : भाजपा जिलाध्यक्ष पुरनदाहा मुहल्ला निवासी दिवाकर कुमार गुप्ता की पुत्री वर्षा कुमारी को नेस्ले कंपनी में फूड इंजीनियर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 44250 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में वर्षा ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है और कार्रवाई की मांग की. जिक्र है कि वर्षा ने फूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स किया है.
जॉब के लिए नौकरी डॉट कॉम में आवेदन की थी. इसके बाद नौकरी डॉट कॉम से उसे मोबाइल नंबर 8130737488 से फोन आया. इसमें अंकिता शर्मा ने नेस्ले कंपनी में फूड इंजीनियर के पद पर जाॅब दिलाने तथा छह महीने तक 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलने की बात कही. यह भी कहा कि यह अवधि ट्रेनिंग पीरियड होगा और बाद में वेतन बढ़ेगा. इसके बाद कॉल ट्रांसफर कर पोल राहुल से संपर्क कराया गया.
पोल राहुल ने फोन पर कहा कि कुछ रुपये भेजना होगा. इसके लिए सबीन कुमार के बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट नंबर 446910110007912 आइएफसी कोड बीकेआइडी0004469 दिया. जब-जब रुपये जमा करने कहा, वर्षा रुपये जमा करती गयी. उक्त एकाउंट में अब तक 44250 रुपया जमा कर चुकी है. सात मई को 1750 रुपये, 10 मई को 4500 रुपये, 14 मई को 15500 रुपये व 15 मई को 22500 रुपये भेज चुकी है. इस दौरान राहुल जल्द ही गेट पास व हवाई टिकट भेजने की बात करते थे.
15 मई को राहुल ने बांड बनाने के नाम पर 25000 रुपये की मांग करते हुए कहा कि बाद में यह राशि वापस कर दी जायेगी. इसके बाद शंका हुई, तो रुपये वापस करने की मांग की. 18 मई को एकाउंट में रुपये चले जाने की बात कही गयी थी. रुपये वापस एकाउंट में नहीं गया, तब उसने नगर थाना पहुंचकर शिकायत दी. उसे शंका है कि अंकिता, राहुल व सबीन ने मिलकर साजिश के तहत उससे धोखाधड़ी कर रुपये की ठगी कर ली है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें