24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विजय हजारे ट्रॉफी: 17 वर्ष बाद प्रज्ञान के नेतृत्व में खेलेगा बिहार

-बिहार टीम घोषित, पटना के केशव बने उपकप्तान, 19 से गुजरात में होंगे मैच पटना : 17 वर्ष बाद बिहार की टीम बीसीसीआई के सीनियर टूर्नामेंट में खेलेगी. बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) के लिए गेस्ट प्लेयर स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की कप्तानी में बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम का उपकप्तान […]

-बिहार टीम घोषित, पटना के केशव बने उपकप्तान, 19 से गुजरात में होंगे मैच

पटना : 17 वर्ष बाद बिहार की टीम बीसीसीआई के सीनियर टूर्नामेंट में खेलेगी. बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) के लिए गेस्ट प्लेयर स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की कप्तानी में बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम का उपकप्तान पटना के बल्लेबाज केशव कुमार को बनाया गया है.

बीसीसीआई के इस टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में बिहार का पहला मुकाबला नागालैंड से 19 सितंबर को गुजरात में होगा. बिहार टीम के टॉप पंद्रह में नौ बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों को जगह दी गयी है. वहीं पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है. जिसमें तीन तेज गेंदबाज, दो बल्लेबाज और एक ऑफ स्पिनर शामिल है. मुजफ्फरपुर के विकास रंजन को विकेटकीपर बनाया गया है. टीम के कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुब्रतो बनर्जी है, सहायक कोच प्रमोद कुमार, फिजियो डॉ अभिषेक व ट्रेनर गोपाल कुमार है. टीम का मैनेजर प्रदीप कुमार को बनाया गया है.

बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों का कैंप फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब इसकी शुरुआत 20 सितंबर से होगी. गुरुवार की सुबह 10 बजे खिलाड़ियों को शुभकामना देने राज्य के खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ऊर्जा स्टेडियम में पहुंचेंगे. बिहार टीम 14 को गुजरात के लिए रवाना होगी.

टीम इस प्रकार है
बल्लेबाज – बाबुल कुमार (पटना), आशीष सिन्हा (पटना), केशव कुमार, उपकप्तान (पटना), कुंदन शर्मा (पटना), मो रहमतुल्लाह (भागलपुर), अंशुमान गौतम (अरवल), ईशान रवि (पटना), विकास रंजन, विकेटकीपर (मुजफ्फरपुर), रोहित राज भोजपुर, स्पिनर – प्रज्ञान प्रकाश ओझा, कप्तान (गेस्ट प्लेयर), आशुतोष अमन, ऑलराउंडर (गया), समर कादरी (पटना), तेज गेंदबाज – दीवान रेहान खान (पटना), मनीष कुमार राय (पटना), अनुनय नारायण सिंह (लखीसराय), स्टैंडबाई : तेज गेंदबाज – अभिजीत साकेत (पटना), हिमांशु हरी (पटना), दिलीप पटेल (कैमूर), बल्लेबाज- कुमार मृदुल (पटना), विजय कुमार भारती (पूर्णिया), ऑफ स्पिनर – प्रमोद यादव (नवादा).

कार्यक्रम : विजय हजारे ट्रॉफी : 19 सितंबर-बिहार-नगालैंड, 20 सितंबर : बिहार-उत्तरारखंड, 24 सितंबर : बिहार-पुडुचेरी, 26 सितंबर : बिहार-मेघालय, 28 सितंबर : बिहार -अरुणाचलप्रदेश, 30 सितंबर: बिहार -सिक्किम, 04 अक्टूबर : बिहार- मणिपुर, 08 अक्टूबर : बिहार- मिजोरम, सभी मैच गुजरात में.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें