26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

”हिटमैन” रोहित शर्मा के लिए खास रहा साल 2019 : ”सिक्‍सर किंग” ने ब्रैडमैन के 71 साल पूराने रिकॉर्ड को तोड़ा

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बेहद खास रहा. इस साल उनका बल्‍ला खुब चला और कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच (7 NOV) में मैदान पर उतरते ही 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बेहद खास रहा. इस साल उनका बल्‍ला खुब चला और कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच (7 NOV) में मैदान पर उतरते ही 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

इसके अलावा विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गये. पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 टी20 मैच) ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. रोहित इस प्रारूप में अब तक 104 मैचों की 96 पारियों में 2633 रन बनाकर कोहली के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्कोरर हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस साल हुए वर्ल्‍ड कप 2019 में पांच शतक जमाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाकर उनके पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा.

संगकारा ने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे. रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी की. दोनों के नाम छह शतक हो गए हैं.

रोहित ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. तेंदुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाये. तेंदुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया.

* रोहित शर्मा एक‍ टेस्‍ट सीरीज में सबसे अधिक छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज बने, हेटमेयर का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेले गये तीसरे और आखिरी टेस्‍ट ( 19-23 OCT) मैच में रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्‍ट सीरीज में तीन शतक जमाया.

इसके साथ ही रोहित शर्मा सुनील गावस्‍कर के बाद किसी भी टेस्‍ट सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गये. इसके अलावा रोहित यार्मा एक सीरीज में सबसे अधिक छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

उन्‍होंने पूरे सीरीज में कुल 19 छक्‍के जमाये. उन्‍होंने एक सीरीज में सबसे अधिक छक्‍के (15) लगाने के वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज शिमरॉन हेटमेयर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. हेटमेयर ने 2018 में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 15 छक्‍के लगाये थे. इसके अलावा टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के नाम एक टेस्‍ट सीरीज में 14 छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.

रोहित शर्मा इसी साल अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में सबसे अधिक छक्‍का जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. रोहित ने अब तक 104 मैचों में कुल 120 छक्‍के जमाये हैं. दूसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के गुप्टिल (113) हैं. जबकि तीसरे नंबर स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल (105) हैं.

रोहित शर्मा ने 2019 में ही सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया. जयसूर्या ने 1997 में कैलेंडर वर्ष में 2387 रन जोड़े थे.

मुंबई के इस खिलाड़ी ने बाराबती स्टेडियम में 63 रन (इतनी ही गेंद में) की पारी खेलकर इस साल 2442 रन बनाये. इस बल्लेबाज ने 47 पारियों में 53.08 के औसत से साल में सभी प्रारूपों में 10 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाये हैं. जिन सलामी बल्लेबाजों ने एक सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, उसमें वीरेंद्र सहवाग (2008 में 2355 रन) और मैथ्यू हेडन (2003 में 2349 रन) शामिल हैं. वह वनडे में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.

* घरेलू टेस्‍ट में रोहित शर्मा का औसत ब्रैडमैन से बेहतर, 71 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेले गये तीसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच में सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक (212 रन) जड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा ने ब्रैडमैन के घरेलू टेस्‍ट में सबसे अधिक औसत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. घरेलू टेस्‍ट में रोहित शर्मा का औसत 99.84 हो गया है, जबकि ब्रैडमैन का औसत 98.22 का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें