32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धौनी के कारण बच गयी टीम इंडिया नहीं तो….

कल का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मायनों में अच्छा था तो कई मायनों में बुरा भी. अच्छा इसलिए कि भारतीय क्रिकेट टीम के ‘पीलर’ रहे महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने आलोचकों का जवाब दिया और इस बात को मजबूती से रखा कि अगर वे नहीं […]

कल का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मायनों में अच्छा था तो कई मायनों में बुरा भी. अच्छा इसलिए कि भारतीय क्रिकेट टीम के ‘पीलर’ रहे महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने आलोचकों का जवाब दिया और इस बात को मजबूती से रखा कि अगर वे नहीं होंगे तो टीम इंडिया किस दौर से गुजर सकती है, वहीं बुरा दिन इसलिए था कि टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम ‘वनडे’ सीरीज के पहले ही मैच में चारों खाने चित्त हो गयी और श्रीलंका ने मैच जीत लिया.

भारत कल के मैच में मात्र 112 रन 38.2 ओवर में बना पायी और उसके सारे खिलाड़ी आलआउट हो गये थे. इस 112 रन के स्कोर में धौनी ने 65 रन बनाये थे यानी धौनी को छोड़ दें तो पूरी टीम मात्र 47 रन ही जोड़ पायी. अगर कल धौनी का बल्ला भी नहीं चलता तो भारत एक बुरे रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो जाता है. जी हां इससे पहले भारत का ओडीआई में न्यूनतम स्कोर श्रीलंका के ही खिलाफ 54 रन का था. यह मैच वर्ष 2000 में खेला गया था जिसमें टीम मात्र 26.2 ओवर ही खेल पायी थी और श्रीलंका के सामने ढेर हो गयी थी.

भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन पर ध्यान दें, तो पायेंगे कि भारतीय टीम का जो दस खराब रिकॉर्ड है, उसमें से चार श्रीलंका के खिलाफ बने हैं. अगर कल धौनी नहीं होते तो भारत का श्रीलंका के खिलाफ पांचवा बैड रिकॉर्ड बन जाता. धौनी ने भारत को इस स्थिति से बचा लिया. साथ ही भारत के दस खराब प्रदर्शन की सूची में शामिल होने वाले स्कोर से भी भारत को उबार दिया

एकदिवसीय मैचों में भारत का 10 न्यूनतम रनों का रिकॉर्ड

Total Overs Innings Opposition Venue Match Date

54 26.3 2 Sri Lanka Sharjah 29-Oct-00

63 25.5 1 Australia Sydney 08-Jan-81

78 24.1 2 Sri Lanka Kanpur 24-Dec-86

79 34.2 1 Pakistan Sialkot 13-Oct-78

88 29.3 2 New Zealand Dambulla 10-Aug-10

91 29.1 2 South Africa Durban 22-Nov-06

100 36.3 1 Australia Sydney 14-Jan-00

100 28.3 2 West Indies Ahmedabad 16-Nov-93

103 33.4 1 Sri Lanka Dambulla 22-Aug-10

103 26.3 2 Sri Lanka Colombo (RPS) 29-Aug-08

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें