क्राइस्टचर्च: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. मैच में भारत के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 203 रनों की करारी शिकस्त दी. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाये और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में महज 69 रनों पर ही ढेर हो गयी. नाबाद 102 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
हम यहां आपको पाकिस्तान के विकेटों के पतझड़ के बारे में बता रहे हैं. ”जी हां” पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. पाकिस्तान का पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर गिरा. ईशान पोरेल की गेंद पर मोहम्मद आलम 7 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गये. शिवम मावी ने बाउंड्री लाइन पर उनका शानदार कैच लपका.
इसके बाद इमरान शाह महज दो रन बनाकर आउट हुए. इनका विकेट भी ईशान पोरेल ने लिया. शाह का कैच कप्तान पृथ्वी शॉ ने लपका. वहीं, अली जरयाब महज एक रन बनाकर भारतीया कप्तान पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे. पाकिस्तान को आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. अहमद आलम महज चार रन बनाकर आउट हुए. ईशान पोरेल की गेंद पर शिवम मावी ने उनका कैच लपका. इस तरह से पाकिस्तान ने 12वें ओवर में चौथा विकेट गंवा दिया.
शिवा सिंह ने मोहम्मद ताहा को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका देने का काम किया. ताहा 23 गेंद पर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये. यहां चर्चा कर दें कि भारतीय गेंदबाज शिवा सिंह का इस टूर्नामेंट में यह पहला विकेट है. रियान पराग की गेंद पर रोहेल नाजिर 18 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने नाजिर का कैच लपका. पराग ने रोहेल को आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका देने का काम किया.
रियान पराग ने ही भारत को सातवीं सफलता दिलायी. पराग की गेंद पर कप्तान हसन खान का कैच शुभनम गिल ने लपका. कप्तान हसन खान 5 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए. भारत को आठवीं सफलता शिवा सिंह ने दिलायी. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का कैच अपनी ही गेंद पर लपका. अफरीदी 11 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
भारत को नौवीं सफलता अनुकूल रॉय ने दिलायी. अनुकूल रॉय की गेंद पर विकेटकीपर हार्विक देसाई ने साद खान को स्टंप आउट किया. साद खान 33 गेंदों में 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत को 10वीं सफलता अरशद इकबाल के विकेट के साथ मिली. अभिषेक शर्मा की गेंद पर ईशान पोरेल ने अर्शद इकबाल का कैच लपका. इकबाल 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए और इसी के साथ भारत ने फाइनल में जगह बनायी.
